इस्राइली कंपनियों के साथ भागीदारी करें भारतीय रीयल एस्टेट क्षेत्र : नेतन्याहू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस्राइली कंपनियों के साथ भागीदारी करें भारतीय रीयल एस्टेट क्षेत्र : नेतन्याहू

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को भारतीय रीयल एस्टेट कंपनियों से इस्राइल की इस क्षेत्र की

तेल अवीव : इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को भारतीय रीयल एस्टेट कंपनियों से इस्राइल की इस क्षेत्र की कंपनियों के साथ भागीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इससे उत्पादकता और मुनाफा बढ़ेगा। 
रीयल एस्टेट कंपनियों के शीर्ष संगठन क्रेडाई के सम्मेलन को वीडियो संदेश के जरिये संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि इस्राइल और भारत कई क्षेत्रों मसलन सुरक्षा, कृषि, साइबर और आईटी में पहले से सहयोग कर रहे हैं। अब निर्माण और रीयल एस्टेट क्षेत्र में सहयोग की बारी है। 
उन्होंने कहा कि क्रेडाई का सम्मेलन इस्राइल में हो रहा है जो दोनों देशों के बढ़ते संबंधों का संकेतक है। 
उन्होंने कहा कि भविष्य नवोन्मेषण करने वालों का है। इस्राइल एक नवोन्मेषी राष्ट्र है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी में सुधार के साथ आज दुनिया तेजी से बदल रही है। प्रौद्योगिकी निर्माण सहित सभी उद्योगों को बदल रही है। 
नेतन्याहू ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैंने इसे समझा है। यही वजह है कि हम प्रत्येक क्षेत्र …. सुरक्षा से साइबर, आईटी, कृषि और अब निर्माण और रीयल एस्टेट में आपसी संबंधों को मजबूत कर रहे हैं।’’ 
नेतन्याहू ने भारतीय डेवलपरों से कहा कि वे इस्राइली कंपनियों के साथ भागीदारी की संभावना तलाशें। 
उन्होंने कहा, ‘‘आप इस्राइल की कंपनियों के साथ भागीदारी कर अपनी उत्पादकता और मुनाफा बढ़ा सकते हैं।’’
 
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस्राइल में भारत के राजदूत पवन कपूर ने कहा कि निर्माण और रीयल एस्टेट क्षेत्र में भारत और इस्राइल के बीच सहयोग की काफी गुंजाइश है। 
उन्होंने कहा कि दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार 5.5 अरब डॉलर का है। इसमें निर्माण सेवाओं का हिस्सा 10.26 करोड़ डॉलर का है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।