भारत विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बिलावल भुट्टो को दिया जवाब कहा नींद से जाग जाए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बिलावल भुट्टो को दिया जवाब कहा नींद से जाग जाए

भारत में जबसे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने एंट्री ली है तबसे ही बिलावल भुट्टो सुर्खियों

भारत में जबसे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने एंट्री ली है तबसे ही  बिलावल भुट्टो सुर्खियों में है। बीते दिनों बिलावल भुट्टो दो दिन के लिए भारत दौरे पर आए थे । इस दौरान उनेके स्वागत को लेकर देश विदेश में चर्चा हुई। बिलावल भुट्टो गोवा में शंघाई सहयोग संगठन  के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने आए थे। इसके बाद ही उन्होंने  कश्मीर का राग छेड़ना शुरु कर दिया।
बिलावल को एस जयशंकर का जवाब
बिलावल ने एक इंटरव्यू में आर्टिकल 370 का भी जिक्र किया और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात न होने के पीछे इसे वजह बताया। वहीं भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने बिलावल पर तंज कसते हुए उन्हें नींद से जागने की सलाह दे डाली। गोवा में एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे बिलावल भुट्टो ने एक इंटरव्यू दिया था।
 370 को लेकर बोले भुट्टो
 इस इंटरव्यू में एस जयशंकर से द्विपक्षीय मुलाकात न होने के सवाल पर उन्होंने कहा जहां तक भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों या मेरे भारतीय समकक्ष के साथ किसी भी बातचीत की बात है, पाकिस्तान की स्थिति में आज भी कोई परिवर्तन नहीं आया है। जब तक भारत 5 अगस्त 2019 को निरस्त करने  की गई कार्रवाई की समीक्षा नहीं करता तब तक पाकिस्तान भारत के साथ द्विपक्षीय रूप से जुड़ने की स्थिति में नहीं है।
ऑर्टिकल 370 अब इतिहास है
बिलावल भुट्टो ने अनुच्छेद 370 रद्द करने की मांग उठाई तो भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को फटकार लगाते हुए नींद से जागने की सलाह दे डाली। एससीओ की बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयशंकर ने अंग्रेजी मुहावरे ‘वेक अप एंड स्मेल द कॉफी नींद से जागो और कॉफी की खुशबू लो का जिक्र करते हुए कहा कि ऑर्टिकल 370 अब इतिहास है।  जो लोग इसकी बात कर रहे हैं, उन्हें नींद से जाग जाना चाहिए।
बिलावल भुट्टो ने कश्मीर में जी20 पर आपत्ती जताई
इसके पहले बिलावल भुट्टो ने कश्मीर में जी20 के आयोजन पर भी आपत्ति जताई थी।  इस पर एस जयशंकर ने कहा था कि उनका जी20 से कोई लेना-देना नहीं है। कश्मीर से भी कोई लेना-देना नहीं है। कश्मीर भारत का अभिन्न था है और रहेगा। देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी जी-20 की बैठकें हो रही हैं, इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है।  उन्हें इस बारे में बात करनी चाहिए कि वे जम्मू कश्मीर से अवैध कब्जे को कब खाली कर रहे हैं। आपको इस बीच एस जयशंकर औऱ भुट्टो की फोटो भी खुब वायरल हो रही है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि  जयशंकर  उनसे हाथ मिलाने की जगह दूर से ही अभिवादन कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।