भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बेलारूस की सरकार और लोगो को उनके स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाए दी। अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्ववीट कर बधाई प्रेषित की। बेलारूस के साथ भारत के रिश्ते अच्छे रहे है और भारत ही बेलारूस को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देना वाला देश है। बेलारूस ने अप्रैल में दिल्ली में आयोजित एससीओ बैठक के दौरान भारत के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी ।
बेलारूस के राष्ट्रपति ने स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर बैठक में भाग लिया
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बेलारूस की सरकार और उनके लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जयशंकर ने कहा,
Felicitations to FM Sergei Aleinik and the Government and people of Belarus on their Independence Day.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 3, 2023
स्वतंत्रता दिवस पर विदेश मंत्री सर्गेई एलेनिक और बेलारूस की सरकार और लोगों को शुभकामनाएं। बेलारूस के राष्ट्रपति के कार्यालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, इससे पहले 30 जून को बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर एक गंभीर बैठक में हिस्सा लिया था।
पुराने और मधुर रिश्ते है भारत और बेलारूस के
बेलारूस के साथ भारत के संबंध मधुर और सौहार्दपूर्ण रहे हैं और भारत 1991 में बेलारूस को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने वाले पहले देशों में से एक था। दोनों देशों के बीच औपचारिक राजनयिक संबंध स्थापित हुए और 1992 में मिन्स्क में भारतीय राजनयिक मिशन खोला गया।