अमेरिका में हवाई अड्डे पर विमान के उपकरण से नीचे दबकर भारतीय की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेरिका में हवाई अड्डे पर विमान के उपकरण से नीचे दबकर भारतीय की मौत

अमेरिकी शहर शिकागो के ओ’हारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए दुखद हादसे में विमान के उपकरण के नीचे

अमेरिकी शहर शिकागो के ओ’हारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए दुखद हादसे में विमान के उपकरण के नीचे दबकर एक भारतीय व्यक्ति की मौत हो गई। 
कुक काउंटी चिकित्सा जांच कार्यालय की ओर से सोमवार को जारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार जीजो जॉर्ज को हवाई अड्डे पर विमानों को ले जाने वाले वाहन के नीचे आने के बाद गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। 
जॉर्ज के परिवार में पत्नी हैं, जो आठ महीने की गर्भवती हैं। उनके अलावा एक युवा बच्चा और उनके माता-पिता हैं। जॉर्ज के परिवार के लिये चंदा इकट्ठा करने के लिये ऑनलाइन मुहिम चलाई गई है। जॉर्ज केरल के पतानापुरम से शिकागो आए थे। 
मीडिया में आईं खबरों के अनुसार जॉर्ज के पिता कुंजूमोन और मां मोनी भी उनके साथ शिकागो में रह रहे हैं। 
जॉर्ज ‘एनवॉय एयर’ में मैकेनिक के तौर पर काम करते थे। हवाई अड्डे के पास एक भवन में काम करते हुए उनकी मौत हुई। 
शिकागो पुलिस ने कहा कि उन्हें दोपहर दो बजे एयरपोर्ट से फोन कर घटना की जानकारी दी गई कि वाहन के नीचे एक व्यक्ति बेहोश अवस्था में पड़ा है। 
अधिकारियों ने कहा कि जॉर्ज को रिसरेक्शन मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां दोपहर तीन बजकर 50 मिनट उनकी मौत हो गई। 
‘शिकागो सन टाइम्स’ की खबर के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनकी मृत्यु दुर्घटना में हुई बताया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।