ब्रिटेन के प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए वीजा आवेदनों के मामले में भारत सबसे ऊपर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ब्रिटेन के प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए वीजा आवेदनों के मामले में भारत सबसे ऊपर

भारत और अमेरिका ब्रिटेन के प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए सबसे अधिक वीजा आवेदन देने वाले देशों में शामिल

लंदन : भारत और अमेरिका ब्रिटेन के प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए सबसे अधिक वीजा आवेदन देने वाले देशों में शामिल हैं।डिजिटल प्रौद्योगिकी उद्यमियों के लिए ब्रिटेन के अग्रणी नेटवर्क के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। 
प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए वीजा देने वाली ब्रिटेन के गृह विभाग की ओर से चिह्नित संस्था ‘टेक नेशन’ ने पाया कि भारत की तरफ से आने वाले आवेदन कई क्षेत्रों के लिए होते हैं। 
टेक नेशन टियर 1 एक्सेप्शनल टैलेंट वीजा फॉर डिजिटल टेक्नोलॉजी ने 2018-19 में मिले आवेदनों में 45 फीसदी का इजाफा देखा। पिछले साल प्राप्त हुए 450 आवेदनों के मुकाबले इस साल उसे 650 आवेदन प्राप्त हुए। 
टेक नेशन की इस हफ्ते आई रिपोर्ट में कहा गया, “सबसे अधिक आवेदन भेजने वाले देशों में भारत और अमेरिका अब भी शीर्ष पर हैं जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, एआई एवं मेडिसिन लर्निंग, फिन टेक और इंटरप्राइज/क्लाउड क्षेत्रों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर और बिजनेस डेवलपर से प्राप्त हो रहे हैं।” 
संस्था ने कहा, “नाइजीरिया, रूस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, चीन और दक्षिण अफ्रीका भी आवेदनों के मामले में सूची में शीर्ष पर हैं।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।