चटगांव बंदरगाह का इस्तेमाल करे भारत, पूर्वोत्तर राज्यों को मिलेगा फायदा : शेख हसीना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चटगांव बंदरगाह का इस्तेमाल करे भारत, पूर्वोत्तर राज्यों को मिलेगा फायदा : शेख हसीना

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि, भारत अपने पूर्वोत्तर राज्यों से

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि, भारत अपने पूर्वोत्तर राज्यों से संपर्क बढ़ाने के लिए चटगांव बंदरगाह का इस्तेमाल कर सकता है। पीएम हसीना ने यह बात विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बातचीत में कही। जयशंकर ने गुरुवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। पीएम ने कहा, यदि संपर्क बढ़ाया जाता है तो, त्रिपुरा और असम जैसे चटगांव पोर्ट का प्रयोग कर सकते हैं। 
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दोनों देशों के संपर्क बढ़ाने की बात कही
बांग्लादेशी पीएम के प्रेस सचिव एहसानुल करीम ने बताया कि, भारतीय विदेश मंत्री के साथ बैठक के दौरान पीएम हसीना ने दोनों देशों के संपर्क बढ़ाने की बात कही। प्रेस सचिव ने बताया कि, चटगांव बंदरगाह का उपयोग करने से भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को काफी फायदा मिलेगा। इसके अलावा हसीना ने दोनों देशो के बीच सीमा पार मार्गों को फिर से शुरू करना चाहिए जिसे वर्ष 1965 भारत-पाक युद्ध के समय बंद कर दिया गया था। उस समय बांग्लादेश पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था।

1651213911 jaishankar

पीएम हसीना को नई दिल्ली आने का दिया निमंत्रण
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मुलाकात के दौरान पीएम हसीना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को की तरफ से उन्हें नई दिल्ली आने का निमंत्रण दिया। मुलाकात के बाद एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री शेख हसीना को उनके गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं के मार्गदर्शन में हमारे द्विपक्षीय संबंध मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। पीएम से मुलाकात के बाद जयशंकर ने अपने समकक्ष से भी मुलाकात की। 
1651213785 jai tweet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।