भारत के कोविड टीकाकरण सर्टिफिकेट को 96 देशों ने दी मंजूरी,यहां चेक कर सकते हैं लिस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत के कोविड टीकाकरण सर्टिफिकेट को 96 देशों ने दी मंजूरी,यहां चेक कर सकते हैं लिस्ट

भारत के कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट 96 देशों ने मान्यता दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने

भारत के कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट 96 देशों ने मान्यता दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कहा कि 96 देशों ने भारत के साथ कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र को परस्पर मान्यता देने पर सहमति जताई है।मांडविया ने एक बयान में कहा कि भारत सरकार दुनिया के बाकी हिस्सों के साथ संपर्क में है ताकि दुनिया के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों को स्वीकृति और मान्यता मिल सके ताकि वे शिक्षा, व्यवसाय और पर्यटन उद्देश्यों के लिए आसानी से यात्रा कर सकें।1636465201 cl
मांडविया  का बयान 
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ” वर्तमान में 96 देशों ने टीकाकरण प्रमाणपत्रों की परस्पर मान्यता के लिए सहमति व्यक्त की है।” मंत्रालय ने कहा कि इन देशों से लगातार यात्रा करने वाले लोगों को 20 अक्टूबर, 2021 को अंतरराष्ट्रीय आगमन के मद्देनजर जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार कुछ छूट प्रदान की गई है।मंत्रालय के मुताबिक, जो लोग विदेश यात्रा करना चाहते हैं, वे अंतरराष्ट्रीय यात्रा टीकाकरण प्रमाणपत्र को-विन पोर्टल से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
किन देशों ने दी सहमति
जिन 96 देशों ने टीकाकरण प्रमाणपत्रों की परस्पर मान्यता के लिए सहमति व्यक्त की है, उनमें कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, बेल्जियम, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्पेन, बांग्लादेश, फिनलैंड, माली, घाना, सिएरा लियोन, नाइजीरिया, सर्बिया, पोलैंड, स्लोवाक रिपब्लिक, क्रोएशिया, बुल्गारिया, तुर्की, चेक गणराज्य, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, ऑस्ट्रिया, रूस, कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, कतर आदि देश शामिल हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले अक्टूबर माह में आस्ट्रेलिया और पांच अन्य देशों के अलावा दुनिया के 30 से अधिक देशों ने भारत के कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र को मान्यता दी थी।एस्टोनिया, किर्गिस्तान, फिलिस्तीन राज्य, मॉरीशस और मंगोलिया सहित पांच और देशों ने भारत के टीकाकरण प्रमाणपत्र को मान्यता दी थी।
बिना रोक-टोक विदेश यात्रा कर सकेंगे कोवैक्सीन वे चुके लोग
WHO की मंजूरी मिलने के बाद अब कोवैक्‍सीन का टीका लगवा चुके लोग बिना रोक-टोक विदेश यात्रा कर सकेंगे। कोवैक्‍सीन को छोड़कर अब तक जिन टीकों को WHO से मंजूरी मिल चुकी है उनमें फाइजर/बायोएनटेक की कोमिरनेटी, एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड, जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन, मॉडर्न की एमआरएनए-1273, सिनोफार्म की बीबीआईबीपी-कोरवी और सिनोवैक की कोरोनावैक भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।