पाक को सबक सिखाएगा भारत : स्टीवार्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाक को सबक सिखाएगा भारत : स्टीवार्ट

NULL

वाशिंगटन  :  आतंकवाद को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान को अब भारत सबक सिखाएगा । जी हाँ ,  भारत राजनयिक रूप से पाकिस्तान को अलग-थलग पर करने और आतंकवाद को समर्थन देने वाले देश पाकिस्तान के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है।

Terrorismअमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी और रक्षा खुफिया एजेंसी के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विंसेंट स्टीवार्ट ने  सीनेट की शक्तिशाली सशस्त्र कमेटी को विश्वव्यापी खतरों पर हुई सुनवाई के दौरान  कहा कि भारत पाकिस्तान को राजनयिक रूप से अलग-थलग करने की दिशा में कदम उठाने जा  रहा है  आतंकवाद को समर्थन देने वाले  देश पाकिस्तान को सबक सिखाने के विकल्पों पर भी विचार कर रहा है।

pakistan ceasefireअमेरिकी अधिकारी के बयान से एक दिन पहले ही इंडियन आर्मी ने नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी ठिकानों पर ”दंडात्मक सैन्य हमला” किया था जिससे कुछ नुकसान होने की खबर है। उन्होंने बताया कि भारत वृह्द हिंद महासागर क्षेत्र में अपने हितों की रक्षा के लिए खुद को बेहतर स्थिति में रखने के लिए अपनी सेना का आधुनिकीकरण करने में लगा है और साथ ही वह इंडिया  को एशिया में अपनी राजनयिक और आर्थिक पहुंच को भी मजबूत बना रहा है।

indian army1अमेरिकी रक्षा अधिकारी के बताया कि भारत में कई आतंकवादी हमलों के बाद भारत और पाक  के द्विपक्षीय संबंध बदतर हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में खतरनाक आतंकी हमलों की लगातार बनी हुई आशंका, कश्मीर में हिंसा और द्विपक्षीय राजनयिक आरोप प्रत्यारोप से 2017 में भारत और पाक के रिश्ते और खराब जा रहे है । पिछले साल  सितंबर में कश्मीर में इंडियन आर्मी  के एक शिविर पर आतंकवादी हमले के बाद भारत ने नियंत्रण रेखा के पार आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया था जो काफी सुर्खियों में रहा था।

Indian Army2अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि साल 2016 में भारत और पाक के बीच कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सालों में पहली बार भारी गोलाबारी हुई थी तथा दोनों पक्षों ने तनाव है और एक दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।