भारत और बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (बिम्सटेक) समूह के अन्य सदस्य देशों ने बृहस्पतिवार को आतंकवाद के खतरे सहित विभिन्न सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिये सहयोग बढ़ाने के रास्तों पर चर्चा की।
बिम्सटेक समूह में भारत के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमा, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं।
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारत और बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (बिम्सटेक) समूह के अन्य सदस्य देशों ने दिल्ली में इस क्षेत्र में पारंपरिक एवं उभरती गैर पारंपरिक सुरक्षा खतरों के बारे में चर्चा की।
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि इस बैठक में सदस्य देशों के आतंकवाद से मुकाबला और क्षेत्र में विभिन्न देशों में अपराध से निपटने सहित विविधि क्षेत्रों में सहयोग एवं गठजोड़ बढ़ाने के बारे में चर्चा की।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि इसमें प्रतिनिधियों ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद, विभिन्न देशों के बीच संगठित अपराध और मादक पदार्थो की तस्करी से निपटने में सहयोग के लिये बिम्सटेक संधि को लागू करने विभिन्न आयामों पर चर्चा की । यह संधि 16 मार्च 2021 से प्रभाव में आयी है।
बैठक के उद्घाटन सत्र को विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने संबोधित किया । उन्होंने आतंकवाद और देशों के बीच संगठित अपराध की बुराई से निपटने के लिये सामूहिक प्रयासों की जरूरत को रेखांकित किया।