भारत अमेरिका की पहली प्राथमिकता, अब नहीं करना होगा वीजा के लिए लम्बा इंतजार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत अमेरिका की पहली प्राथमिकता, अब नहीं करना होगा वीजा के लिए लम्बा इंतजार

अमेरिका में वीजा के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।अमेरिका के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा

अमेरिका में वीजा के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। अमेरिका के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा है कि लोगों के बीच आपसी संबंध भारत और अमेरिका के रिश्तों का आधार हैं और इन्हें बनाए रखने के लिए वीजा वेटिंग की लंबी अवधि की समस्या से निपटना बेहद जरूरी है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने वीजा वेटिंग के समय को कम करने के लिए पहले ही कई कदम उठाए हैं और आगे भी उपाय किए जाएंगे।
वीजा वेटिंग की अवधि कम करना
अमेरिकी वीजा का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी, जून 2023 तक 12 लाख  भारतीयों को देने का टारगेट - American visas US visa indians processing time  likely to fall by next year - AajTak
 दक्षिण और मध्य एशिया संबंधी मामलों के लिए अमेरिका की उप सहायक विदेश मंत्री नैन्सी जैक्सन ने फाउंडेशन ऑफ इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज (FIIDS) और विदेश मंत्रालय की ओर से आयोजित एक बैठक में कहा कि वीजा वेटिंग की अवधि कम करना विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की प्राथमिकता है।
भारत और अमेरिका के बीच संबंध बेहतर- जैक्सन
भारत-अमेरिका संबंध 2020: पुराने रिश्तों में नई जान डालने की कोशिश | ORF
 जैक्सन ने कहा, भारत और अमेरिका के बीच संबंध दुनिया में हमारे सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक हैं और जब मैं इन संबंधों को देखती हूं, तो मुझे लगता है कि दोनों देशों के लोगों के आपसी संबंध इन रिश्तों का आधार हैं। उन्होंने कहा, ”वीजा वेटिंग की अवधि की समस्या से निपटना केवल लोगों के आपसी संबंध बनाए रखने ही नहीं, बल्कि उन्हें विस्तार देने के लिए भी अहम है।”
समस्या से निपटना शीर्ष प्राथमिकता
US Visa के लिए नहीं करना होगा 2 साल का वेट, काम आएगा ये शॉर्टकट तरीका | Cut  US Visa Waiting Period Time TCN Visa Application is the key shortcut | TV9  Bharatvarsh
वाणिज्यदूतावाास संबंधी मामलों के लिए उप सहायक विदेश मंत्री जूली स्टफ्ट ने भी कहा,” इस समस्या से निपटना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। भारत में (अमेरिका के लिए) वीजा चाहने वाले हर व्यक्ति के लिए लंबे प्रतीक्षा समय की स्थिति से बाहर निकलने के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। यह स्थिति निश्चित ही आदर्श नहीं है।” उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने इस समय को कम करने के लिए पहले ही कई कदम उठाए हैं और आगे भी उपाय किए जाएंगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।