भारत और सऊदी अरब के बीच बढ़ी मित्रता, भारतीयों को वीजा के लिए नहीं देना होगा Police Clearance Certificate - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत और सऊदी अरब के बीच बढ़ी मित्रता, भारतीयों को वीजा के लिए नहीं देना होगा Police Clearance Certificate

दिल्ली में सऊदी दूतावास ने ट्वीट किया, सऊदी अरब और भारत के बीच मजबूत संबंधों और रणनीतिक साझेदारी

भारत विश्व में अपनी एक नई पहचान बनाता जा रहा है। अभी हाल ही में सऊदी अरब ने ऐलान कर दिया है कि भारतीये नागरिकों को सऊदी अरब आने के लिए पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट  नहीं देना पड़ेगा। इस पहल से भारत और सऊदी अरब के रिश्ते पहले से और भी ज्यादा मजबूत हो गए है। इस फैसले से यह दिख गया कि मोदी का जादू अब दुनिया भर में चलने लगा और आने वाले  समये भारत ही विश्व का शक्तिशाली देश बनकर उभरेगा।
वीजा के लिए क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की नहीं है जरूरत
मिली जानकारी के मुताबिक सऊदी दूतावास ने ट्वीट किया, सऊदी अरब और भारत के बीच मजबूत संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को देखते हुए किंगडम ने भारतीय नागरिकों को पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जमा करने से छूट देने का फैसला किया है। 
1668689950 screenshot 2
भारत और सऊदी अरब के बीच बढ़ी मित्रता 
आपकों बता दें कि दूतावास में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि भारतीय नागरिकों को सऊदी अरब जाने के लिए पुलिस क्लीरीयेंस सर्टीफिकेट प्राप्त करने की कोई भी जरूरत नहीं है। यह फैसला इसलिए लिया गया कि दोनों देशों के बीच मित्रता बढ़े  औऱ व्यापार संबंधों में भी सफलता पूर्वक फैसले लिये जा सकें। दूतावास सऊदी अरब में शांतिपूर्वक रह रहे 20 लाख भारतीय नागरिकों के योगदान की सराहना करता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।