क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान अपनी तीसरी शादी को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। 65 साल के इमरान खान ने रविवार को 40 साल की बुशरा मानिका से निकाह किया। हालांकि उनकी शादी के दो दिन बाद ही इमरान की दूसरी पत्नी रेहम खान ने आरोप लगाए हैं कि जब वो उनकी पत्नी थीं, तब से ही इमरान बुशरा को डेट कर रहे थे।
आपको बता दे कि बीते रविवार इमरान खान ने अपनी धार्मिक गुरू बुशरा मेनका से शादी रचाई थी। एक इंटरव्यू में रेहम ने इमारान खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि, इमरान बुशरा को पिछले 3 सालों से जानते हैं। रेहम ने कहा जब वह दोनों दांपत्य जीवन में थे तब भी वह बुशरा से मिलते थे।
रेहम ने कहा, ‘इमरान खान बुशरा से पिछले 3 सालों से संपर्क में हैं, जब मैं उनकी पत्नी थी। वह भरोसमंद आदमी नहीं हैं।’ रेहम ने बताया कि इमरान और बुशरा ने 2 महीने पहले ही निकाह कर लिया था। उन्होंने कहा, ‘मैं जानती हूं कि उन्होंने 1 जनवरी को निकाह कर लिया था और खुलासा बाद में किया। ठीक ऐसा ही उन्होंने मुझसे शादी करने के बाद किया था।
बता दे की क्रिकेटर इमरान खान ने पहली शादी इंग्लैंड की जेमिमा गोल्ड स्मिथ से की थी। जेमिमा गोल्ड स्मिथ से तलाक होने के बाद इमरान खान ने अपनी दूसरी शादी त्रकार रह चुकी आधुनिक महिला रेहम खान से की।
दोनों शादियां टूट जाने के बाद अब इमरान खान ने तीसरी शादी बुशरा मेनका पीर से की है। खबरों की माने तो बुशरा तीन बच्चों की मां हैं, अपने जीवन का 40वां दशक जी रहीं बुशरा वट्टू वंश की हैं।
वही ,इमरान खान की पत्नी बुशरा मेनका पीर से शादी के बाद परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बैठी दिख रही हैं। इस तस्वीर में बुशरा ने लंबे घूंघट में अपना चेहरा छिपा रखा है।
खबरों की माने तो बुशरा के घूंघट को इमरान खान की आधुनिक सोच में बदलाव से जोड़कर देखा जा रहा है। पाकिस्तान और भारत में सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर की चर्चा कर रहे हैं।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।