इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे पर सऊदी शहजादे क्राउन से की बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे पर सऊदी शहजादे क्राउन से की बात

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस को फोन कर उनसे कश्मीर

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस को फोन कर उनसे ‘कश्मीर के हालात’ पर बात की। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए यह भी बताया गया है कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री बुधवार को एक दिन की पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर आ रहे हैं। 
इमरान और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच फोन पर बात हुई। दोनों नेताओं ने एक महीने के अंदर दूसरी बार फोन पर बात की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इमरान ने क्राउन प्रिंस को कश्मीर की स्थिति से अवगत कराया। इससे पहले 27 अगस्त को भी इमरान ने क्राउन प्रिंस को फोन कर कश्मीर की स्थिति से अवगत कराया था। 
सऊदी प्रेस एजेंसी ने एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने ‘क्षेत्र की ताजा स्थिति’ के साथ-साथ द्विपक्षीय महत्व के मुद्दों पर बात की। इस बीच, पाकिस्तान में सऊदी अरब के दूतावास ने बताया कि सऊदी विदेश मंत्री अदेल बिन अहमद अल-जुबैर बुधवार को पाकिस्तान की एक दिन की यात्रा पर पहुंच रहे हैं। वह प्रधानमंत्री इमरान खान, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और सेना प्रमुख से मुलाकात कर क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर बात करेंगे। 

मुलायम सिंह बोले- आजम खान पर हो रहे अन्याय के खिलाफ आंदोलन करेंसपा कार्यकर्ता

कश्मीर मुद्दे पर लगभग रोजाना अन्य देशों के नेताओं से बात करने को सिलसिले को जारी रखते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आइसलैंड के अपने समकक्ष गुडलागुर थोर थोरडॉर्सन से बात की। रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट में यह बताते हुए दावा किया गया है कि थोरडॉर्सन ने ‘कश्मीर में लोगों के उत्पीड़न पर गहरी चिंता जताई।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।