इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान का ट्वीट- दिल गलती कर बैठा है... अब बोल तुम्‍हारा क्‍या होगा? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान का ट्वीट- दिल गलती कर बैठा है… अब बोल तुम्‍हारा क्‍या होगा?

रेहम खान इमरान खान की अक्सर निंदा करती रही हैं. एंटी टेरर एक्ट के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी

पाकिस्तान में राजनीतिक सियासत आए दिनों देखनों को मिल ही जाता है। जब से देश में इमरान सरकार का अस्तित्व खत्म हुआ था तबी से इमरान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही थी। इतना ही नहीं इनकी पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल देखने को मिल जाता है। इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की झगड़ा चरम शिखऱ पर पुहंता नजर आ रहा है। रेहम खान आए दिन इमरान खान पर हमला बोलती नजर आती है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और तंज कसती हुई नजर आती है। 
रेहम खान ने इमरान खान पर कसा तंज 
आपकों बता दें कि पूर्व पीएम इमरान खान और रेहम खान के बीच रिश्तों की डोर काफी समये पहले ही टूट गई और अब वह एक साथ नहीं रहते है। लेकिन इसके बावजूद भी वह एक दूसरे पर कटाक्ष करते नजर आते रहते है। इसी बीच खान की पूर्व पत्नी रेहम खान को फिर एक बार सवालों के कठघरे में लिया है और ताबड़तोड़ ट्वीट करते हुए काह कि दिल गलती कर बैठा है! अब बोल तुम्‍हारा क्‍या होगा? इतना ही नहीं इन्होंने कहा कि हमने एक दूसरे से शादी की थी वह सबसे बड़ी गलती थी?
1670403473 screenshot 1
इमरान खान और रेहम खान के बीच कम नहीं हुई तकरार
रेहम खान हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को लेकर काफी सुर्खियों में थीं। जिन्होंने  हाल ही में उनके किसी फैंस ने एक फोटो ट्विटर पर शेयर की।  जिसमें वह किसी विदेशी चैनल के टॉक शो में गईं थीं। इस दौरान ट्विटर पर ज्यादातर लोगों ने रेहम की आलोचना की थी और  इससे पहले इसी साल अगस्त में भी इमरान खान के खिलाफ एंटी टेरर एक्ट के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान ने भी हमला बोला था और पुलिस कार्रवाई का समर्थन किया था.
पाकिस्तान महान था जब आप पीएम नहीं थे- रेहम खान 
  इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने  हमला बोलते हुए कहा कि  पीटीआई महिला समर्थक ऐसे शख्स को बचाने के लिए घर से निकलती हैं, जिसने महिलाओं को हमेशा मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया।  इसी साल मार्च में पूर्व पत्नी रेहम खान ने इमरान खान के भाषण की तीखी आलोचना करते हुए ट्वीट किया था कि पाकिस्तान महान था जब आप पीएम नहीं थे? सियासी तौर पर इमरान की मुश्किलें पहले से काफी बढ़ी हुई हैं. वहीं, उनकी पूर्व पत्नी उनके खिलाफ हमला बोलकर उनकी मुश्किलें और बढ़ाती रही हैं.
9 महीने के अंदर ही टूट गया था इमरान और रेहम खान की रिश्ता 
आइए अब हम इमरान खान औ रेहम खान के रिश्तों पर थोड़ी बिंदु अंकित करते है। पेशे से रेहम खान एक वरिष्ठ पत्रकार है और वह इमरान खान की दूसरी पत्नी रह चुकी है। इमरान की शादी सुदा वाला जीवन ज्यादा लंबे समये तक नहीं चल सका और मात्र 9 महीनें के अंदर ही तलाक मजूर बी हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक इमरान खान और रेहम खान की शादी 6 जनवरी 2015 को बड़ी ही धूम-धान से हुई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।