'गधा, गधा ही रहता है', गलत मिसाल पेश कर इमरान खान ने कराई अपनी जगहंसाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘गधा, गधा ही रहता है’, गलत मिसाल पेश कर इमरान खान ने कराई अपनी जगहंसाई

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक इंटरव्यू के दौरान मिसाल पेश करते हुए खुद की तुलना गधे

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक इंटरव्यू के दौरान मिसाल पेश करते हुए खुद की तुलना गधे से कर बैठे। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब खिल्ली उड़ा रहे हैं। वहीं उनके इस इंटरव्यू का छोटा सा हिस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इमरान खान इससे पहले भी कई बार अपनी फजीहत करवा चुके हैं।
वायरल वीडियो में इमरान खान को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं ब्रिटिश समाज का हिस्सा था, लेकिन मैंने उसे कभी स्वीकार नहीं किया। वह आगे कहते हैं कि वे मेरा बहुत स्वागत करते हैं। इसके बाजवूद मैंने कभी उसे अपना घर नहीं माना। इसके बाद इमरान खान खुद के बारे में मिसाल देते हैं कि अगर आप गधे पर धारियां डालोगे तो वो जेब्रा नहीं हो जाएगा। गधा, गधा ही रहेगा।


ओसामा को शहीद बताकर फजीहत करवा चुके हैं इमरान

इमरान खान इससे पहले भी गलत बयान देकर अपनी फजीहत करवा चुके हैं। इससे पहले भी वह ऐसे बयान देते आए हैं। इमरान खान ने इससे पहले ओसामा बिन लादेन को शहीद बताया था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। वहीं पाकिस्तान में दुष्कर्म की घटनाओं पर भी उन्होंने गलत बयान दिया था। 
इमरान खान ने एक समाचार चैनल पर अभिनेता शान शाहिद के साथ इंटरव्यू में कहा कि उनके राजनीतिक विरोधी अब चरित्र हनन पर उतर आए हैं। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सत्तारूढ़ गठबंधन ने उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए “फर्जी वीडियो” बनाने के लिए कंपनियों को काम पर रखा है। वे मेरे ऊपर हमला कर रहे हैं, क्योंकि उनके परिवार पिछले 35 सालों से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।