इमरान खान निवेश सम्मेलन में शामिल होने सऊदी अरब पहुंचे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इमरान खान निवेश सम्मेलन में शामिल होने सऊदी अरब पहुंचे

आयोजकों ने शनिवार को बताया कि 120 से भी अधिक वक्ता और मध्यस्थ इसमें भाग लेंगे। गत सोमवार

प्रधानमंत्री इमरान खान रियाद में आयोजित फ्यूचर इनवेस्टमेंट इनिशिएटिव कांफ्रेंस (एफआईआईसी) में शामिल होने के लिए सऊदी अरब पहुंच गये हैं। रेडियो पाकिस्तान ने यह जानकादी दी। वह सुलतान बिन अब्दुल अजीज के विशेष न्यौते पर वहां गये हैं।  इस दौरे पर विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी, वित्त मंत्री असद उमर, सूचना मंत्री फवाद चौधरी और प्रधानमंत्री के वाणिज्य एवं उद्योग सलाहकार अब्दुल रज्जाक दाउद भी श्री खान के साथ गये हैं।

 बयान में कहा गया है कि सम्मेलन विश्वभर के व्यापारियों और उच्च प्रौद्योगिकी उद्योग के प्रतिनिधियों की मेजबानी करेगा और साथ ही पाकिस्तान में निवेश करने में रुचि रखने वाले महत्वपूर्ण व्याव

सायिक नेताओं से बातचीत करने का अवसर प्रदान करेगा। सम्मेलन के पहले दिन प्रधानमंत्री इमरान खान की भागीदारी का उद्देश्य पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति, निवेश क्षमता और आगामी पांच वर्षों के लिए उनकी दूरदर्शी नीति को दुनिया के सामने लाना है।

सम्मेलन में प्रधानमंत्री की भागीदारी पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश के लिए उभरते केंद, बनने के अपने प्रयासों को दर्शाता है। आयोजकों ने शनिवार को बताया कि 120 से भी अधिक वक्ता और मध्यस्थ इसमें भाग लेंगे। गत सोमवार को उन्होंने 150 वक्ताओं को सूचीबद्ध किया था। आयोजकों ने अब अपनी वेबसाइट से वक्ताओं की सूची हटा दी है।

ब्रिटेन, अमेरिका और फ्रांस पहले ही एफआईआईसी का बहिष्कार कर चुके हैं। खशोगी मामले को लेकर पाकिस्तान इस महीने के शुरू में ही तुर्की और सऊदी अरब से एकजुट होकर इस मामले का हल निकालने के लिए कह चुका है। श्री खान की यह एक महीने से अधिक समय में सऊदी अरब की दूसरी यात्रा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।