पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को राजधानी इस्लामाबाद में गिरफ्तार कर लिया गया है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वकील फैसल चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।पाकिस्तान रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से इमरान खान को गिरफ्तार किया है। इमरान की गिरफ्तारी ‘अलकादिर ट्रस्ट केस’ में हुई है। पीटीआई नेता इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक नाराज है। उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक प्रदर्शन कर रहे है।