इमरान खान ने की भूकंप पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इमरान खान ने की भूकंप पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मीरपुर और पंजाब जिलों में मंगलवार को आए भूकंप से प्रभावित हुए

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मीरपुर और पंजाब जिलों में मंगलवार को आए भूकंप से प्रभावित हुए लोगों को मुआवजा देने की घोषणा की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, इमरान खान ने शुक्रवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के चेयरमैन लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अफजल के साथ फोन पर बातचीत के दौरान यह घोषणा की। 
पीएमओ द्वारा जारी आधिकारिक प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार, “प्रधानमंत्री के निर्देश के अनुसार, मृतकों के परिजनों को पांच लाख पाकिस्तानी रुपये (3,187 डॉलर) की आर्थिक मदद बांटने की घोषणा की गई है, वहीं घायलों तथा जिन की संपत्ति का नुकसान हुआ है, उन्हें आर्थिक सहायता की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।” 
एनडीएमए प्रमुख ने प्रधानमंत्री को मीरपुर की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। मीरपुर में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था और उसके बाद कुछ आफ्टरशॉक्स भी दर्ज किए गए थे। इमरान खान ने बाद में निर्देश दिया कि नुकसान का आंकलन जल्द से जल्द किया जाए, जिससे प्रभावित लोगों की मदद की जा सके और प्रभावित क्षेत्रों में संचार व्यवस्थाएं बहाल की जा सकें। 

संयुक्त राष्ट्र महासभा के पहले संबोधन में इमरान खान ने तय अवधि से ज्यादा समय तक दिया भाषण

इसके अलावा, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर, रावलपिंडी और इस्लामाबाद में विभिन्न अस्पतालों में लगभग 500 लोगों का इलाज चल रहा है। मंगलवार को आया भूकंप इतना शक्तिशाली था कि इसके झटके भारत की राजधानी दिल्ली समेत उत्तरी क्षेत्र में महसूस किए गए। पाकिस्तान के इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर में लगभग आठ से 10 सेकेंड तक तीव्रता से इसके झटके महसूस किए गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।