इमरान ने जताई लोकसभा चुनाव के बाद भारत के साथ संबंध सामान्य हो जाने की उम्मीद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इमरान ने जताई लोकसभा चुनाव के बाद भारत के साथ संबंध सामान्य हो जाने की उम्मीद

इमरान ने कहा, अभी एकमात्र समस्या भारत के साथ हमारे रिश्ते हैं। लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्ते क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता के लिए ”एकमात्र समस्या” है। उन्होंने लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाने के बाद भारत के साथ संबंध सामान्य हो जाने की उम्मीद जताई।

इमरान खान ने चाइना इंटरनेशनल कल्चरल कम्युनिकेशन सेंटर को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में जब तक शांति एवं स्थिरता नहीं होगी, पाकिस्तान के लिए आर्थिक समृद्धि मुश्किल है और पाकिस्तान सरकार अभी इसी बिंदु पर काम कर रही है। खान दूसरे बेल्ट एंड रोड फोरम (बीआरएफ) में हिस्सा लेने के लिए चीन में हैं।

india pak flags

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उम्मीद है कि अफगानिस्तान में राजनीतिक समाधान सफल होगा और युद्धग्रस्त देश में स्थिरता आएगी। पाकिस्तान की सरकारी न्यूज एजेंसी एपीपी ने खान के हवाले से कहा, ‘‘अफगानिस्तान में जो कुछ होता है, उसका असर पाकिस्तान के सीमाई इलाकों में होता है। इसलिए हम एक शांतिपूर्ण क्षेत्र के लिए काम कर रहे हैं। ईरान से हमारे अच्छे संबंध हैं और हम उन्हें मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

पाक PM को राम माधव की चेतावनी, कहा-बेहतर होगा कि इमरान भारतीय चुनावों से दूर रहें

इमरान खान ने कहा, ”अभी एकमात्र समस्या भारत के साथ हमारे रिश्ते हैं। लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय चुनावों के बाद भारत के साथ भी हमारे संबंध सामान्य होंगे।” बीआरएफ की बैठक में 25 अप्रैल को यहां आने के बाद से खान भारत-पाकिस्तान संबंधों पर बोलने से परहेज कर रहे थे।

गत 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंध काफी बिगड़ गए हैं। पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किये गये इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।