इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि गाजा में जमीनी लड़ाई शुरू होने के बाद से उसने 130 हमास आतंकवादियों को मार गिराया है। IDF ने कहा कि उसने 27 अक्टूबर से गाजा पट्टी में कई आतंकी ढांचों को भी नष्ट कर दिया है। बयान में कहा गया है कि IDF हवाई, समुद्र और जमीन से हमास से मुकाबला कर रहा है।