इंसानों वाली शक्ल के कुत्ते ने मचाई सोशल मीडिया पर धूम , तस्वीरें देख आप भी रह जायेंगे दंग ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंसानों वाली शक्ल के कुत्ते ने मचाई सोशल मीडिया पर धूम , तस्वीरें देख आप भी रह जायेंगे दंग !

NULL

वैसे तो आप सभी जानते ही होंगे कि दुनिया का सबसे वफादार जानवर कुत्ता होता है। मासूम चेहरे, भोली आंखों और अनोखी करतूतों से ये इंसान के दिल को चंद मिनटों में ही जीत लेते हैं कुछ लोग इंसानों से ज्यादा कुत्तों पर भरोसा करते है। लेकिन यदि इस जानवर में इंसान की झलक देखने को मिल जाएं तो? सुनने में बेहद अटपटा लगने वाली ये बात अगर सच में हो जाएं तो लोगों के होश ही उड़ जाएंगे, तो फिर अपने होश को थाम लीजिए क्योंकि आज कुछ ऐसा ही हम आपको बताने जा रहे हैं।

dog face

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही डॉगी देखने को मिल रहा है जिसकी शक्ल किसी इंसान के जैसा है। जी हाँ , अमेरिका में एक ऐसे कुत्ते की फोटो वायरल हो रही है जिसका चेहरा हूबहू इंसानों से मिलता है।

social-media

इस इंसानी शक्ल वाले कुत्ते का नाम ” योगी ” है। जो अमरीका के मैसचूसिट्स में अपनी मालकिन चैंटल डेसजार्डिन के साथ रहता है।

dog viral

चैंटल के दोस्त ने रेडिट पर योगी की एक फोटो शेयर की थी, जो कि वायरल हो गई।

dog men face

योगी की फोटो वायरल होते ही मीडिया चैंटल के घर पहुंच गई। चैंटल ने मीडिया को बताया कि वो योगी को एक सामान्य कुत्ते की तरह ही देखती थी लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने उसकी तुलना इंसानों से की तो वो खुद हैरान रह गई।

dog face men

गौरतलब है कि पिछले साल इसी तरह इंसानी चेहरे वाली बिल्ली की फोटोज वायरल हुई थी। जिसको लेकर दावा किया गया था कि बिल्ली मलेशिया में पैदा हुई है और इसे एक लैब में रखा गया है। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने ऐसे किसी भी दावे को झूठ बताया था।

cat face

फोटो में बिल्ली की तरह दिख रहे उस जीव का सिर, आंखें, बाल और स्किन इंसान की तरह नजर आ रह हैं। पुलिस का मानना था कि ये फोटोज ऑनलाइन बेचे जा रहे Silicon Baby Werewolf के थे। Silicon Baby Werewolf टॉय हैं जिन्हें ऐसा बनाया जाता है कि वे बिल्कुल सजीव दिखते हैं। हालांकि, इंसानी चेहरे वाला ये कुत्ता एकदम असली है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी  के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।