पाकिस्तान में इंटरनेट यूज करने के लिए कितना चुकाना होता है रकम, जानिए यहां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान में इंटरनेट यूज करने के लिए कितना चुकाना होता है रकम, जानिए यहां

पाकिस्तान में इंटरनेट उपयोग का खर्च कितना है?

इन दिनों भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पाकिस्तान में हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके इंटरनेट का इस्तेमाल करना कितना महंगा है। इंटरनेट होगा तभी आप ट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब का उपयोग करते हैं। लेकिन क्या आपको यह मालुम है कि भारत में जहां इंटरनेट बहुत सस्ता है, वहीं पाकिस्तानियों को इसके लिए डबल पैसे देने पड़ते हैं?

पाकिस्तान में इतना महंगा नेट

बता दें कि पाकिस्तान में 1 GB इंटरनेट डेटा की एवरेज कीमत 30 रूपये के आसपास है। वहीं भारत में यही डेटा 12-14 रूपये में आसानी से मिल जाता है। इसका मतलब पाकिस्तान में लोगों को इंटरनेट यूज करने के लिए भारत की तुलना में डबल पैसे देने पड़ते हैं।

बांग्लादेश में पाक से कम डामों में मिलता है नेट

भारत में अगर एक इंसान रोजाना 1 GB डेटा इस्तेमाल करता है तो आपको 300 से 400 रूपये में हो जाता है. मगर, पाकिस्तान में यही 1 GB डेटा पर डे के हिसाब से महीने भर यूज करने के लिए 900 रूपये चुकाने पड़ते हैं। ऐसे में पाकिस्तान में लोग बहुत सोच समझकर इंटरनेट यूज करते हैं। वहीं, बांग्लादेश की बात करें तो यहां भी पाकिस्तान से सस्ता इंटरनेट है। बांग्लादेश में 1 GB डेटा की कीमत लगभग 26 रुपये के आसपास है, जो पाकिस्तान से 4 रूपये कम है। इसका मतलब यह हुआ कि साउथ एशिया में पाकिस्तान सबसे महंगा इंटरनेट वाले देशों में शामिल है।

कहां सबसे सस्ता नेट

अगर बात करें सबसे सस्ता इंटरनेट की तो वह है इजराइल। जी हां, इजराइल में वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के मुताबिक दुनियाभर में सबसे सस्ता इंटरनेट मिलता है। यहां 1GB डेटा की औसत कीमत 0.04 अमेरिकी डॉलर (करीब 3.42 रुपये) है। सबसे सस्ता डेटा देने वाला दूसरा सबसे सस्ता देश इटली है। इटली में 1GB डेटा सिर्फ़ 9.91 रुपये में मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।