उम्मीद है कि पाकिस्तान को लेकर कही हुई बात पर अमल करेंगे ट्रंप : हामिद करजई  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उम्मीद है कि पाकिस्तान को लेकर कही हुई बात पर अमल करेंगे ट्रंप : हामिद करजई 

NULL

जयपुर : आतंकवाद से निपटने में पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कड़े रुख को समर्थन जताते हुए अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने आज उम्मीद जताई कि ट्रंप अपनी कही हुई बात पर अमल करेंगे। यहां चल रहे जयपुर साहित्योत्सव (जेएलएफ) में अफगान नेता ने हिंदी फिल्मों, संगीत और भारतीय संस्कृति के प्रति अपने लगाव पर भी बातें कीं। करजई ने कहा कि अगर कोई उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाने की सोच रहा है तो उनके किरदार के लिए अभिनेता नसीरूद्दीन शाह सबसे सही होंगे। ‘अमेरिका विरोधी’ कहे जाने के संबंध में एक सवाल के जवाब में करजई ने कहा कि वह अफगानिस्तान को तबाह करने वाले आतंकवाद से निपटने के अमेरिका के तरीके के वाकई खिलाफ थे।

करजई को 2001 में अफगानिस्तान का अंतरिम नेता बनाया गया था और वह तालिबान के पतन के बाद 2004 में जनता द्वारा निर्वाचित राष्ट्रपति बने थे। ट्रंप के हालिया बयानों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह ट्रंप के कुछ समझदारी वाले फैसलों में से एक है। हम पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद के इस्तेमाल को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा दिये गये बयान का समर्थन करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे कार्रवाई करेंगे और इस बार कही हुई बात पर अमल करेंगे।’’ पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए ट्रंप ने उस पर झूठ बोलने का और आतंकियों को शरण देकर अमेरिकी नेताओं को बेवकूफ बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।

फिल्म और साहित्य के संबंध में बातचीत में करजई ने कहा कि वह अभिनेता देव आनंद, हेमा मालिनी, जीनत अमान, मोहम्मद रफी और मुकेश के बारे में यहां समारोह में मौजूद अधिकतर लोगों की तुलना में संभवत: ज्यादा बातचीत कर सकते हैं। करजई ने बताया कि उन्होंने कालीदास और रबींद्रनाथ टैगोर को पढ़ा है तथा दिल्ली के खान मार्केट में घूमते हुए मिर्जा गालिब की रचनाओं पर किताबें खरीदी हैं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।