हांगकांग के प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप से मदद की अपील की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हांगकांग के प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप से मदद की अपील की

हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों ने शहर में स्थित अमेरिकी महावाणिज्यदूतावास के पास तक मार्च किया और अमेरिकी

हांगकांग : हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों ने शहर में स्थित अमेरिकी महावाणिज्यदूतावास के पास तक मार्च किया और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मदद की अपील की। 
बीबीसी द्वारा रविवार को जारी रपट के अनुसार, कुछ प्रदर्शनकारी बैनर लिए हुए थे, जिसपर लिखा था -‘प्रेसीडेंट ट्रंप, प्लीज सेव हांगकांग’ और ‘मेक हांगकांग गेट्र अगेन’ यानी ‘राष्ट्रपति ट्रंप कृपया हांगकांग को बचा लीजिए’ और ‘हांगकांग को फिर से महान बनाइए’। 
हांगकांग के नेतृत्व द्वारा प्रदर्शनकारियों की एक प्रमुख मांग मान लिए जाने के बावजूद विरोध प्रदर्शन लगातार 14वें सप्ताह जारी है। 
चीन दूसरे देशों को इस मामले में हस्तक्षेप न करने की बराबर चेतावनी दे रहा है। उसका कहना है कि हांगकांग के हालात विशुद्ध रूप से उसका आंतरिक मामला है। हांगकांग एक ब्रिटिश कॉलोनी रह चुका है, जिसे 1997 में चीन को सौंप दिया गया था। 
प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने रविवार को अमेरिकी ध्वज लहराए और अमेरिका से अपील की कि वह हांगकांग को चीन से आजाद कराए। 
उन्होंने मांग की कि अमेरिका प्रस्तावित हांगकांग मानवाधिकार एवं लोकतंत्र अधिनियम पारित करे, जिसे डेमोक्रेटिक सीनेटर अगले सप्ताह विचार के लिए पेश करने वाले हैं। 
इस कानून के तहत अमेरिका को वार्षिक आधार पर हांगकांग की उच्च दर्जे की स्वायत्तता को सत्यापित करना होगा, ताकि उसके विशेष व्यापार दर्जे को जायज ठहराया जा सके। 
इसके तहत, यदि चीनी अधिकारियों को हांगकांग की आजादी को कुचलने के लिए जिम्मेदार पाया गया, तो उन्हें अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। 
प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रगान गाए और पांच मांगों को फिर से दोहराया। हालांकि विरोध प्रदर्शन खत्म करने की उनकी लंबित शर्तो में एक शर्त को इस सप्ताह के प्रारंभ में मान लिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।