हांगकांग की नेता ने अमेरिकी हस्तक्षेप की निंदा की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हांगकांग की नेता ने अमेरिकी हस्तक्षेप की निंदा की

हांगकांग की नेता कैरी लैम ने मंगलवार को अमेरिकी सांसदों द्वारा विधेयक के जरिए शहर (हांगकांग) के मामलों

हांगकांग : हांगकांग की नेता कैरी लैम ने मंगलवार को अमेरिकी सांसदों द्वारा विधेयक के जरिए शहर (हांगकांग) के मामलों में हस्तक्षेप करने के प्रयासों की निंदा करते हुए इसे खारिज कर दिया। 
एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, लैम एक संवाददाता सम्मेलन में हांगकांग प्रदर्शनकारियों द्वारा अमेरिकी कांग्रेस से हांगकांग मानवाधिकार एवं लोकतंत्र अधिनियम को पारित करने की मांग के संबंध में जवाब दे रही थीं। 
लैम ने कहा, ‘हांगकांग की सरकार यहां के मामलों में विधेयक के माध्यम से अमेरिकी कांग्रेस के किसी भी दखल पर पूरी तरह से असहमति जताती है।’ उन्होंने कहा, ‘हम इस पर गहरा खेद व्यक्त करते हैं। किसी भी देश की संसद को ही उसके घरेलू मामलों को संभालना चाहिए।’
 
उन्होंने कहा, ‘विदेशी संसद के लिए हांगकांग के मामलों में किसी भी तरह से हस्तक्षेप करना बेहद अनुचित है।’ 
हाल ही में कुछ अमेरिकी सांसदों द्वारा अधिनियम पेश किया गया। इसमें कहा गया है कि वाशिंगटन को सालाना यह आंकलन करने की आवश्यकता है कि क्या हांगकांग इतना स्वायत्त है कि वह उसे मिले विशेष व्यापार दर्जे को सही ठहराने के लिए पर्याप्त है? 
हांगकांग में हजारों प्रदर्शनकारियों ने रविवार को अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के सामने प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी सरकार और कांग्रेस सदस्यों से ‘उनकी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए’ विधेयक पास करने का आग्रह किया था। हांगकांग में लगभग 85 हजार अमेरिकी नागरिक रहते हैं। 
लगभग 1400 अमेरिकी कंपनियों के पास इस एशियाई वित्तीय केंद्र में अपने क्षेत्रीय कार्यालय या क्षेत्रीय मुख्यालय हैं, जो फिलहाल सबसे खराब राजनीतिक संकट की चपेट में है। 
यह संकट पिछले चार महीने से बरकरार है। दरअसल लैम के प्रशासन द्वारा एक विधेयक प्रस्तावित किया गया था, जिसमें हांगकांग में संदिग्धों को मुख्य भूमि चीन में प्रत्यर्पित करने की अनुमति देने का प्रावधान था। 
इसके बाद से ही हांगकांग में लगातार प्रदर्शनों का दौर जारी है। प्रदर्शनकारी लोकतांत्रिक सुधारों की मांग करने के अलावा लैम के इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं। 
लैम ने हालांकि चार सितंबर को विधेयक को वापस लेने की औपचारिक घोषणा कर दी थी। मगर लोगों का कहना है कि इस फैसले को लेने में काफी देर कर दी गई और यह शहर में बदलाव से संबंधित उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।