भारी बारिश से चीन में ढ़हा राजमार्ग, हादसे में 36 लोगों की मौत Highway Collapsed In China Due To Heavy Rain, 36 People Died In The Accident
Girl in a jacket

भारी बारिश से चीन में ढ़हा राजमार्ग, हादसे में 36 लोगों की मौत

दक्षिणी चीन में भारी बारिश के बाद एक राजमार्ग का एक हिस्सा ढह जाने के कारण कई कारें ढलान से लुढ़कते हुए नीचे आईं हैं और कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई। प्राधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मीझोउ शहर प्रशासन ने बताया कि बुधवार देर रात करीब दो बजे राजमार्ग का 17.9 मीटर लंबा हिस्सा ढह गया जिससे 23 वाहन एक गड्ढे में गिर गए। एक सरकारी बयान के अनुसार, हादसे में 30 लोग घायल हुए हैं। गुआंगदोंग प्रांत के कुछ हिस्सों में पिछले दो हफ्तों में बारिश और बाढ़ आने के साथ ही ओलावृष्टि हुई है। पिछले सप्ताहांत प्रांत की राजधानी गुआंगझोऊ में एक तू्फान में पांच लोगों की मौत हुई थी।

  • दक्षिणी चीन में भारी बारिश के बाद राजमार्ग का एक हिस्सा ढह गया
  • हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की खबर है
  • बुधवार देर रात करीब दो बजे राजमार्ग का 17.9 मीटर लंबा हिस्सा ढह गया
  • हादसे में 23 वाहन एक गड्ढे में गिर गए थे

बारिश से धंसी जमीन

rajmarg1

ऐसा प्रतीत होता है कि बारिश के कारण राजमार्ग के नीचे की जमीन धंस गई और इस वजह से सड़क का एक हिस्सा भी धंस गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्हें तेज आवाज सुनाई दी जिसके बाद उन्होंने वहां एक बड़ा गड्ढा देखा। स्थानीय मीडिया में जारी वीडियो और तस्वीरों में घटनास्थल पर धुआं निकलता और आग लगी दिखाई दे रही है। इसके साथ ही घटनास्थल पर गाड़ियों का ढेर नजर आ रहा है।

दुनिया में हो रहे ऐसे हादसे

 

sdk hadsa

इससे पहले ब्राजील के दक्षिणी रियो ग्रांडे डो सुल राज्य में भारी बारिश की वहज से 29 अप्रैल को 10 लोगों की मौत हो गई है और करीब 21 लोग लापता हैं। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि तूफान से हुए नुकसान के कारण 3,300 से अधिक लोगों अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए है। भारी बरसात से 11 लोग घायल भी हुए है। वहीं दूसरी तरफ बिजली ऑपरेटरों ने राज्य भर में बिजली और पानी की कटौती की सूचना दी और अधिकारियों ने नदियों और नालों के जल स्तर में तेजी से हो रही वृद्धि के कारण सड़कों पर बाढ़, भूस्खलन और पुल ढहने जैसी कई घटनाओं के बारे में बताया हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।