हिज़्बुल्लाह ने ट्विटर अकाउंट पर रोक लगाने का किया विरोध - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिज़्बुल्लाह ने ट्विटर अकाउंट पर रोक लगाने का किया विरोध

लेबनान के शक्तिशाली शिया संगठन हिज़्बुल्लाह के टेलीविजन स्टेशन ने उसके अधिकतर ट्विटर अकाउंट पर रोक लगाए जाने

लेबनान के शक्तिशाली शिया संगठन हिज़्बुल्लाह के टेलीविजन स्टेशन ने उसके अधिकतर ट्विटर अकाउंट पर रोक लगाए जाने का शनिवार को विरोध किया। अल-मनार ने अमेरिका स्थिति सोशल मीडिया मंच पर “राजनीतिक दबाव” में आने का आरोप लगाया। अलमनारन्यूज नाम के अरबी भाषा के ट्विटर अकाउंट ने शनिवार देर रात लिखा, “अकाउंट पर रोक लगा दी गई है।”
इस बीच, ट्विटर के प्रवक्ता ने ‘एएफपी’ से कहा, “ट्विटर पर गैरकानूनी आतंकवादी संगठनों और हिंसक चरमपंथी समूहों के लिए कोई जगह नहीं है।” अंग्रेजी, फ्रेंच और स्पैनिश भाषा के खाते भी उपलब्ध नहीं थे, लेकिन कुछ खास टेलीविजन शो के ट्विटर अकाउंट चालू प्रतीत हो रहे थे। 
ईरान समर्थित ‘हिज़्बुल्लाह’ को अमेरिका एक ‘आतंकवादी’ समूह घोषित कर चुका है। इसके कई अधिकारियों पर अमेरिकी प्रतिबंध लगे हैं, लेकिन साथ ही यह लेबनान में भी राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माने जाने वाला संगठन है। 

डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको सीमा की दीवार पर तस्करों के सेंध लगाने संबंधी खबरों को किया खारिज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।