पाकिस्तान में एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है। भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। ऐसे में पाकिस्तान को बड़े स्तर पर जान-माल का नुकसान हो रहा है।बता दें राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते 25 जून से मानसूनी बारिश के कारण अब तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 151 अन्य लोग घायल हुए हैं। आपको बता दें एनडीएमए के सूत्रों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में पूरे पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण छह लोगों की मौत हुई है, जबकि नौ लोग घायल हो गए हैं।इसके साथ ही भारी बारिश के कारण 97 घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में सबसे ज्यादा संख्या पंजाब के लोगों की है, जहां भारी बारिश के कारण 52 लोगों की मौत हुई हैं।
ग्लेशियर पिघलने और शुरुआती मानसून के कारण बाढ़ आ सकती
दरअसल, अप्रैल में ही राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने भविष्यवाणी की थी कि इस साल पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ की 72 प्रतिशत संभावना है। लोक लेखा समिति (पीएसी) को एक ब्रीफिंग में एनडीएमए जनरल इनाम हैदर ने कहा कि तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है। ऐसे में ग्लेशियर पिघलने और शुरुआती मानसून के कारण बाढ़ आ सकती है।
अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से चौपट करने के लिए काफी
साथ ही चेतावनी जारी करते हुए इनाम हैदर ने कहा कि अगर पिछले साल की तरह ही पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ अब आई तो देश एक बड़े आर्थिक संकट में फंस जाएगा। पाकिस्तान पहले ही कंगाली के दौर से गुजर रहा है। देश के लोग पहले ही बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में एक और बाढ़ पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से चौपट करने के लिए काफी है।