कल से शुरू होगी H-1B वीजा आवेदन की प्रक्रिया, कड़ाई से होगी जांच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कल से शुरू होगी H-1B वीजा आवेदन की प्रक्रिया, कड़ाई से होगी जांच

NULL

अमेरिका में नौकरी के लिये भारतीय आईटी पेशेवरों के बीच प्रचलित एच-1 बी वीजा के लिए आवेदन प्रकिया कल से शुरू हो रही है। ट्रंप प्रशासन ने इस प्रकार के वीजा जारी करने से पहले कड़ी जांच का प्रावधान किया है। संघीय एजेंसी अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआइएस) विभाग की ओर से कड़े संकेत आ रहे हैं कि इस मामले में छोटी सी गलती भी बर्दाश्त नहीं जाएगी।

विभिन्न सोशल मीडिया मंचों और समूहों में चल रही चर्चा इशारा कर रहा है कि इस बार आवेदन अस्वीकृत होने की दर कहीं अधिक रहने की आशंका है। अमेरिका में एक अक्टूबर से शुरू होने वाले नये वित्तीय वर्ष 2019 के लिये यह आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। एच1 बी वीजा एक गैर- प्रवासी वीजा है, जो विदेशी कर्मचारियों को अमेरिका में काम करने की इजाजत देता है।

आईटी कंपनियां इस वीजा पर बहुत अधिक निर्भर हैं और हर साल भारत और चीन जैसे देशों से हजारों कर्मचारियों को इस वीजा के जरिये नौकरियां मिलतीं हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले यूएससीआईएस ने चेतावनी जारी करके कहा था कि सभी डुप्लीकेट आवेदनों को निरस्त किया जाएगा। साथ ही वीजा आवेदन के प्रीमियम प्रसंस्करण पर भी अस्थायी रोक लगाई गयी है।

विभाग ने कहा, ‘हम जल्द ही प्रीमियम प्रसंस्करण शुरू करने की तिथि की घोषणा करेंगे।’ यूएससीआईएस ने आवेदन दाखिले के लिए दिए टिप्स में कहा, ‘प्रपत्र के सभी खंड़ों को सही ढंग से पूरा करें… इसी के साथ आवेदनकर्ता को लाभार्थियों के वैध पासपोर्ट की एक प्रतिशत भी जमा करनी चाहिए।’

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।