संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सीरिया और इजराइल से रॉकेट और मिसाइल हमलों के मद्देनजर सभी तरह की द्वेषपूर्ण गतिविधियों को रोकने का आह्वान किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, संरा के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने जारी बयान में कहा,
गुटेरेस ने इस क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों को तत्काल रोकने का आह्वान किया है। गौरतलब है किइजरायली सेना ने गुरुवार को गोलान हाइट्स इलाके में कथित तौर पर ईरानी बलों द्वारा रॉकेट दागे जाने के जवाब में सीरिया में ईरानी सैन्य ठिकानों पर बमबारी की थी। इसके जवाब में सीरियाई सेना ने कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने बड़ी संख्या में इजराइल की मिसाइलों को नष्ट कर दिया था।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे