PM मोदी को ग्रीस ने ‘‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’’ से किया सम्मानित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी को ग्रीस ने ‘‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’’ से किया सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू द्वारा प्रतिष्ठित ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू द्वारा प्रतिष्ठित ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया। यह एक विशिष्ट सम्मान है जो भारत-ग्रीस साझेदारी की ताकत को दर्शाता है। यह सम्मान ग्रीस की राष्ट्रपति द्वारा ऐसे प्रधानमंत्रियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपनी विशिष्ट पद के कारण ग्रीस के कद को बढ़ाने में योगदान दिया है।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन्हें ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करने के लिए राष्ट्रपति सकेलारोपोलू और ग्रीस की सरकार तथा लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कार्यक्रम की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, “यह ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति सम्मान दर्शाता है।” विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि यह “भारत-ग्रीस साझेदारी की ताकत को प्रतिबिंबित करने वाला एक विशेष सम्मान” है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, प्रशस्ति में कहा गया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेवा में, यह सम्मान भारत के मैत्रीपूर्ण जनों को दिया गया।” इसमें कहा गया, “इस यात्रा के अवसर पर ग्रीस सरकार भारत के प्रधानमंत्री का सम्मान करती है, जिन्होंने अपने देश को आगे बढ़ाने और उसे वैश्विक स्तर पर स्थापित करने में अथक प्रयास किए तथा जो भारत की आर्थिक प्रगति और समृद्धि के लिए व्यवस्थित रूप से कार्यरत हैं, जो बड़े सुधारों को आकार दे रहे हैं। वे ऐसे राजनेता हैं,जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों में पर्यावरण सुरक्षा व जलवायु परिवर्तन के विषय को उच्च प्राथमिकता दिलवाई है।”
‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ की स्थापना 1975 में की गई थी। सितारे के आमुख पर देवी अथेना चित्र अंकित है। इसके साथ ‘‘ओनली द राइचस शुड बी ऑनर्ड’’ (केवल सत्यनिष्ठ व्यक्तियों का सम्मान हो) इबारत उकेरी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रीस में अपने कार्यक्रमों की शुरुआत एथेंस में अज्ञात सैनिकों के मकबरे पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ की। पिछले 40 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ग्रीस की यह पहली यात्रा है। किसी शीर्ष भारतीय राजनेता की ग्रीस की आखिरी यात्रा सितंबर 1983 में हुई थी जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की यात्रा की थी। इसके बाद उन्हें एक समारोह में ‘सलामी गारद’ पेश किया गया। मोदी, ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के निमंत्रण पर यहां आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।