बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि उनकी सरकार सभी लोगों के लिए काम करेगी भले ही उनका संबंध किसी भी राजनीतिक दल से क्यों न हो।
पिछले महीने हुए आम चुनाव में ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए यहां अवामी लीग द्वारा आयोजित एक महारैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने उक्त टिप्पणी की।
अधिकारी विशेषज्ञों को जेल में शरीफ की जांच नहीं करने दे रहे हैं – मरियम नवाज
‘ढाका ट्रिब्यून’ ने खबर दी है कि हसीना ने कहा कि लोगों ने लंबे वक्त बाद सहज भाव से अपना वोट डाला। उन्होंने 30 दिसंबर को हुए चुनाव में रिकॉर्ड चौथी बार उनकी पार्टी को सत्ता देने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया।
हसीना ने कहा, ‘‘अवामी लीग ने चुनाव जरूर जीता है, लेकिन मैं आश्वस्त कर सकती हूं कि हमारी सरकार सभी के लिए काम करेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘संयुक्त ताकत हमेशा जीतती है। इस चुनाव ने यह साबित किया। हसीना ने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कानून लागू करने वाली एजेंसियों का शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं चुनाव में हिस्सा लेने वाली सभी सियासी पार्टियों का भी आभार व्यक्त करना चाहती हूं।’’