वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का काल अभी भी लोगों को निगल रहा है और इसके खौफ से लोगो के मन में डर का माहौल बना हुआ है। तो वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि दुनियाभर में पिछले सप्ताह सामने आये कोविड-19 के मामलों की संख्या उससे पहले के सप्ताह की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक हो गयी और अमेरिका महाद्वीपीय देशों में सर्वाधिक बढ़ोतरी देखी गयी है।
यूरोप में आये जिनकी संख्या 28.4 करोड़ थी
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने मंगलवार को जारी अपनी साप्ताहिक महामारी संबंधी रिपोर्ट में कहा कि 20 से 26 दिसंबर के बीच दुनियाभर में करीब 49.9 करोड़ नये मामले सामने आये। इनमें से आधे से अधिक मामले यूरोप में आये जिनकी संख्या 28.4 करोड़ थी। हालांकि यूरोप के मामलों में एक सप्ताह से पहले की तुलना में केवल तीन प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी।
अमेरिका में नये मामले 39 प्रतिशत बढ़कर 14.8 लाख हो गये
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अमेरिका महाद्वीपीय क्षेत्र में नये मामले 39 प्रतिशत बढ़कर करीब 14.8 लाख हो गये। अकेले अमेरिका में 34 प्रतिशत वृद्धि के साथ 11.8 लाख से अधिक मामले हो गये। अफ्रीका में नये मामलों में 7 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ संक्रमितों की संख्या करीब 2,75,000 हो गयी। उसने कहा, ‘‘नये स्वरूप ओमीक्रोन से संबंधित जोखिम बहुत ज्यादा बना हुआ है।’’
भारत में ओमिक्रॉन के चलते आ सकती है तीसरी लहर
दूसरी तरफ, भारत में कोरोना का आतंक जारी है और यही नहीं कोरोना के कुल केस भी बुधवार को 9,000 से ज्यादा सामने आए हैं। इसके चलते एक्टिव केसों की संख्या बढ़ते हुए 77 हजार के पार पहुंच गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत में यह तीसरी लहर का संकेत हो सकता है, जिसका फरवरी में पीक देखने को मिल सकता है। नए केसों में इजाफे को देखते हुए ही दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और गोवा तक में कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। दिल्ली सरकार ने स्कूल, कॉलेज, जिम समेत कई चीजों को बंद कर दिया है। वहीं बसों और मेट्रो में कुल क्षमता के 50 फीसदी के बराबर ही लोग यात्रा कर सकेंगे।