अमेरिका में 99 साल दिखा पूर्ण सूर्य ग्रहण, भारत में नहीं आया नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेरिका में 99 साल दिखा पूर्ण सूर्य ग्रहण, भारत में नहीं आया नजर

NULL

वाशिंगटन : उत्तरी अमेरिका में 99 सालों के अंतराल के बाद सोमवार को पूर्ण सूर्यग्रहण लगा। इस दौरान अमेरिका के 14 राज्यों में कुछ देर के लिए अंधेरा हो गया। वहीं, सूर्य ग्रहण को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी ने भी देखा। ‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी अमेरिका में हर जगह पूर्ण सूर्यग्रहण जबकि दक्षिणी अमेरिका, अफ्रीका और यूरोप महाद्वीप में कुछ जगहों पर आशिंक सूर्यग्रहण दिखा।

Eclisp US1

Source

सूर्यग्रहण सबसे पहले अमेरिका के ओरेगोन में लिनकोलन समुद्र तट पर स्थानीय समयानुसार नौ बजकर पांच मिनट पर दिखाई दिया।
वाशिंगटन में सोमवार को दिखे सूर्य ग्रहण के शुरुआती पलों में चंद्रमा ने सूर्य को ढकना शुरू किया। इसके बाद धीरे धीरे चंद्रमा सूर्य के आगे आता गया, जिससे कुछ पलों के लिए सूरज भी चांद की तरह दिखाई देने लगा।

Eclisp US2

Source

वहीं, आखिरी चरण में चंद्रमा पूरी तरह सूर्य के आगे आ गया, इससे सूर्य अंगूठी के छल्ले में लगे हीरे सा चमक उठा। इस दौरान नासा (NASA) ने चार घंटे तक ‘ग्रेट अमेरिकन इक्लिप्स’ नाम से ग्रहण पर विशेष कार्यक्रम प्रसारित किया।

Eclisp US3

Source

सूर्यग्रहण के समय बरतें ये सावधानियां

  • सूर्यग्रहण को कभी भी नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए। इसको देखने के लिए वैज्ञानिक प्रमाणित टेलिस्कोप का ही इस्‍तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा ऐसे चश्मों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, जिनमें अल्‍ट्रावॉयलेट किरणों को रोकने की क्षमता हो।
  • सूर्यग्रहण के समय कभी भी तेल से मालिश नहीं करनी चाहिए। माना जाता है कि सूर्यग्रहण के समय मालिश करने से आपको त्वचा संबंधी बीमारियां हो सकती है।
  • सूर्यग्रहण के दिन गर्भवती महिलाओं को अपना ख्याल विशेष तौर पर रखना चाहिए। इस दिन इन्हें घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। इसके साथ ही ईश्वर के नाम का जप करना चाहिए जिससे कि गर्भ में होने वाले बच्चे पर बुरा प्रभाव न पड़े।
  • ग्रहण के समय भगवान की मूर्ति को छूने से बचें। साथ ही ग्रहण के समय सोना, भोजन करना या भोजन बनाना भी सही नहीं माना जाता।

Eclisp US4

Source

  • ग्रहण के समय कभी भी पति-पत्नी को साथ में नहीं रहना चाहिए। शास्त्रों में माना जाता है कि इस समय बनाए गए शारीरिक संबंध से यदि गर्भ ठहरता है तो पैदा होने वाला बच्चा तमाम बुराइयों से ग्रसित होता है।
  • ग्रहण करने से पहले ही भोजन ग्रहण कर लेना चाहिए। साथ ही दूध, दही और खाने के चीजों में दूर्वा या फिर तुलसी के पत्तों को डाल दें, जिससे इन वस्तुओं को ग्रहण का असर न पड़े। जब ग्रहण समाप्त हो जाए तो घर की शुद्धि के साथ-साथ स्वयं स्नान करें और जरूरतमंदों को दान-दक्षिणा दें।
  • शास्त्रों में बताया गया है कि जब ग्रहण हो तो उस समय भजन-कीर्तन, गुरु मंत्र का जाप, पूजा-पाठ आदि करना चाहिए। जिससे आध्यात्म बल मिले। साथ ही ग्रहण का असर कम हो। लेकिन ध्यान रहे कि मूर्ति पूजन न करें।
  • सूर्यग्रहण या चंद्रग्रहण के दौरान किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत को बिल्कुल मना किया जाता है। मान्यता है कि इस दौरान शुरू किया गया काम अच्छा परिणाम नहीं देता है, अत: इस दौरान कोई नया काम शुरू करने से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।