हिजाब और नकाब के बाद फ्रांस में मुस्लिमों पर एक और प्रतिबंध लगाने की तैयारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिजाब और नकाब के बाद फ्रांस में मुस्लिमों पर एक और प्रतिबंध लगाने की तैयारी

फ़्रांस में हिजाब और नकाब पर बैन के बाद अब मुस्लिमों के पहनावे को लेकर एक और प्रतिबंध

फ़्रांस में हिजाब और नकाब पर बैन के बाद अब मुस्लिमों के पहनावे को लेकर एक और प्रतिबंध की तैयारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रांस के सरकारी स्कूलों में बच्चों के अबाया पहनने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। बता दें कि अबाया मुस्लिम परिधान है, जो शरीर को कंधे से लेकर पैर तक ढकता है। इसे सामान्य कपड़ों के ऊपर पहना जाता है जो काफी ढीला होता है।
2010 में नक़ाब पर प्रतिबंध 
फ्रांस में इससे पहले 2004 में स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाया गया था, जबकि 2010 में नक़ाब पर भी प्रतिबंध लगाया गया था। फ्रांस सरकार के इस फैसले के बाद देश में रहने वाले करीब 50 लाख मुस्लिमों ने इसका विरोध किया था। बता दें कि फ्रांस ने स्कूलों में धार्मिक संकेतों पर सख्त प्रतिबंध लागू किया है।
परिधान से देखकर उनके धर्म की पहचान नहीं
शिक्षा मंत्री गेब्रियल अटाल ने टीवी चैनल टीएफ1 के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने फैसला किया है कि अबाया को स्कूलों में नहीं पहना जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जब आप (टीचर) क्लास में जाते हैं, तो आपको स्टूडेंट्स के लिबास या फिर परिधान से देखकर उनके धर्म की पहचान नहीं करनी चाहिए। अबाया पहनने से छात्र अलग दिखते हैं, उनकी धार्मिक पहचान होती है। इसे हटाने के लिए ये फैसला किया गया है।
मुस्लिम छात्रों के पैरेंट्स ने आपत्ति जताई 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रांस के स्कूलों में अबाया पर बैन की चर्चा पिछले कुछ महीनों से चल रही थी। इसकी भनक लगने के बाद ही मुस्लिम छात्रों के पैरेंट्स ने आपत्ति जताई थी। अब शिक्षा मंत्री के ऐलान के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के माता-पिता के बीच तनाव बना हुआ है। बता दें कि मार्च 2004 में फ्रांस की तत्कालीन सरकार ने एक कानून बनाया था। इसके तहत स्कूलों में धार्मिक परिधानों पर रोक लगाई गई थी। इनमें हिजाब, नकाब के अलावा क्रॉस, यहूदियों की टोपी भी शामिल थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।