शरीफ के खिलाफ चार नये मामलों की जांच एनएबी को सौंपी गई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शरीफ के खिलाफ चार नये मामलों की जांच एनएबी को सौंपी गई

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान नीत सरकार ने पिछली सरकार के दौरान शरीफ परिवार द्वारा अधिकारों का दुरुपयोग

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान नीत सरकार ने पिछली सरकार के दौरान शरीफ परिवार द्वारा अधिकारों का दुरुपयोग किये जाने के चार नये मामलों की जांच भ्रष्टाचार-रोधी शीर्ष एजेंसी को सौंप दी है।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ समाचार-पत्र की खबर के मुताबिक यहां संवाददाता सम्मेलन में इमरान खान के सलाहकार शहजाद अकबर और विशेष सहायक इफ्तिखार दुर्रानी ने पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के प्रमुख शहबाज शरीफ और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज द्वारा सरकारी संसाधनों का कथित दुरुपयोग किए जाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इराक में हवाई हमले में दस आतंकवादियों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि संपत्ति बरामदगी इकाई शरीफ परिवार की लंदन की नई संपत्ति से जुड़े मामलों को जांच के लिए राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) को हस्तांतरित कर रही है।

nawaj sarif

उन्होंने बताया कि सरकार ने ब्रिटेन सरकार से संपत्ति के मालिकाना हक संबंधी दस्तावेज उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। धन के दुरुपयोग से संबंधित मामलों में शहबाज और मरियम द्वारा प्रधान मंत्री के विमान का अनधिकृत इस्तेमाल करना शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।