ट्रंप के पूर्व चिकित्सक ने कहा, व्हाइट हाउस सहयोगी ने दफ्तर पर 'छापा मारा' था - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्रंप के पूर्व चिकित्सक ने कहा, व्हाइट हाउस सहयोगी ने दफ्तर पर ‘छापा मारा’ था

NULL

डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व चिकित्सक ने कहा है कि व्हाइट हाउस के एक शीर्ष सहयोगी ने बीते साल उनके न्यूयॉर्क सिटी कार्यालय पर ‘छापा’ मारा था और वहां से अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वास्थ्य रिकॉर्ड अपने साथ ले गया था। उन्होंने कहा कि इस घटना से उन्हें ‘दुष्कर्म, भय व दुख’ का अहसास हुआ था।

हेरोल्ड बोर्नस्टीन ने एनबीसी न्यूज से मंगलवार को कहा कि लंबे समय से ट्रंप के निजी अंगरक्षक कीथ शिलर व एक अन्य ‘विशालकाय व्यक्ति’ ने 3 फरवरी 2017 को ‘छापेमारी’ की थी। उनके साथ बाद में ट्रंप संगठन के मुख्य कानूनी अधिकारी एलन गार्टन भी शामिल हो गए थे।

उस समय शिलर व्हाइट हाउस में ओवल कार्यालय संचालन के निदेशक के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। उन्होंने सितंबर 2017 में पद छोड़ दिया। बोर्नस्टीन (70) ने कहा कि ट्रंप के चार्ट की मूल व सिर्फ एक प्रति ली गई।

इसमें ट्रंप के नाम के तहत लैब रिपोर्ट के साथ-साथ ट्रंप के लिए छद्म नाम से इस्तेमाल की गई रिपोर्ट भी शामिल थी। बोर्नस्टीन ने कहा, ‘वे मेरे कार्यालय में महज 25 से 30 मिनट रहे होंगे।

इससे बहुत ही अराजकता पैदा हुई।’ बोर्नस्टीन ने कहा कि उन्हें चिकित्सा रिकॉर्ड जारी करने के अधिकार वाला राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित फार्म नहीं दिया गया, जो कि मरीज के निजता कानून का हनन है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।