पूर्व PM नवाज की पत्नी कुलसुम ने जीता लाहौर उपचुनाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व PM नवाज की पत्नी कुलसुम ने जीता लाहौर उपचुनाव

NULL

पाकिस्तान के लाहौर में एनए-120 सीट पर उपचुनाव के नतीजे आ चुके है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम ने महत्वपूर्ण लाहौर उपचुनाव में जीत दर्ज की। पनामा पेपर घोटाले में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ को पद के अयोग्य करार दे दिया था जिसके बाद हुआ यह चुनाव परिवार के लिए जनता के समर्थन का परीक्षण था। कुलसुम नवाज एनए-120 सीट से जीती हैं।

Kulsoom nawaz

कुलसुम को क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी की उम्मीदवार यास्मीन राशिद से कड़ी टक्कर मिली। इस सीट को शरीफ परिवार का गढ़ माना जाता है। बता दें कि 28 जुलाई को शीर्ष अदालत की ओर से शरीफ को पद के अयोग्य घोषित किए जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी।

Nawas Daughter and wife

सूत्रों के मुताबिक कुलसुम को 59,413 मत मिले। उन्होंने राशिद को 13,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया। बताते चले कि कुलसुम नवाज का लंदन में कैंसर का इलाज चल रहा है और उनकी गैर मौजूदगी में उनकी बेटी मरियम नवाज ने अपनी मां के चुनाव अभियान को संभाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।