PAK के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ बोले- मैं हाफिज का सबसे बड़ा फैन हूं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PAK के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ बोले- मैं हाफिज का सबसे बड़ा फैन हूं

NULL

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने एक इंटरव्यू में खुलकर इस बात को कबूल किया है कि वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सबसे बड़े समर्थक हैं। उन्होंने मुंबई हमले का मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद के बारे में बोलते हुए कहा कि वह मुझे बेहद पसंद है और मैं उससे मिल भी चुका हूं। मुशर्रफ ने आतंकी संगठन जमात-उद-दावा को लेकर यह भी कहा कि न सिर्फ मैं बल्कि वे भी मुझे पसंद करते हैं।

पाकिस्तान के न्यूज चैनल एआरवाई को दिए इंटरव्यू में मुशर्रफ ने पहली बार कुबूला कि वह लश्कर के सबसे बड़े समर्थक हैं। एक सवाल के जवाब में मुशर्रफ ने कहा, ‘मैं लश्कर का सबसे बड़ा समर्थक हूं और मैं जानता हूं कि वे मुझे पसंद करते हैं। जमात उद दावा भी मुझे पसंद करता है।’

जब मुशर्रफ से ये पूछा गया कि क्या वे हाफिज सईद को भी पसंद करते हैं, पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह का जवाब ‘हां’ में था। मुशर्रफ ने स्वीकार किया कि वे हाफिज सईद से मिले हैं। मुशर्रफ ने कहा कि लश्कर कश्मीर में इंडियन आर्मी को दबाने के लिए जो कुछ भी कर रहा है वह उसका समर्थन करते हैं।

मुशर्रफ का कहना था कि भारत ने लश्कर और हाफिज को अमेरिका की मदद से आतंकी घोषित कर दिया। मुशर्रफ ने आग उगलना यही बंद नहीं किया बल्कि यह भी कहा कि जी हां, लश्कर ए तैयबा कश्मीर में ही है और यह हमारे और कश्मीर के बीच का मामला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।