सत्ता संभालने के बाद पहली बार उत्तर कोरियाई तानाशाह किम चीन के दौरे पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सत्ता संभालने के बाद पहली बार उत्तर कोरियाई तानाशाह किम चीन के दौरे पर

NULL

नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन चीन की यात्रा पर हैं। जापानी मीडिया ने ख़बर दी है कि एक वरिष्ठ उत्तर कोरियाई पदाधिकारी को लेकर एक ट्रेन बीजिंग पहुंची है। 2011 में सत्ता संभालने के बाद से उनकी यह पहली विदेश यात्रा है। हालांकि किम की यात्रा का मकसद पता चल सका है। बता दें कि चीन उत्तर कोरिया का एकमात्र मित्र देश माना जाता है।

टोक्यो स्थित न्यूज़ नेटवर्क ने हरे डिब्बों पर पीली धारियों वाली उस ट्रेन की तस्वीरें प्रसारित की हैं। चैनल का कहना है कि किम जोंग-उन के पिता और उत्तर कोरिया के नेता रहे किम जोंग-इल 2011 में जिस ट्रेन से बीजिंग पहुंचे थे, वह भी कुछ ऐसी ही दिखती थी। हालांकि इस बात की अभी तक कोई सूचना नहीं है कि नार्थ कोरिया के तानाशाह चीन में कितने दिनों तक रुकेंगे और वहां पर उनसे किससे मुलाकात होगी।

किम जोंग का बिना किसी पूर्व सूचना के चीन पहुंचने की घटना को एशिया में वर्चस्व को लेकर चल रही कूटनीति का हिस्सा हो सकती है। एक और जहां अमेरिका जहां किम जोंग को परमाणु हथियारों से दूर रखने और साथ ही व्यापार घाटे को कम करने की कोशिश रहे हैं तो दूसरी ओर चीन-अमेरिका के बीच व्यापार जंग भी शुरू हो चुकी है।

टिप्पणिया हालांकि अमेरिका के पास भी किम जोंग के चीन जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं है। गौरतलब है कि किम जोंग की चीन यात्रा इसलिए भी काफी अहम है क्योंकि इसी महीने ही डोनाल्ड ट्रंप ने सबको चौंकाते हुए उत्तर कोरिया के इस तानाशाह से मुलाकात करने को राजी हुए हैं। इसी बीच नार्थ कोरिया के अधिकारियों ने यह भी बताया है कि किम जोंग परमाणु हथियारों को छोड़ने के मुद्दे पर भी बातचीत के लिए तैयार हैं।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।