इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश से बाढ़ आ गई, जिसकी वजह से लोगों को यहां से निकलना पड़ा। आपदा एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जकार्ता के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश हुई, जिससे सिलीवुंग नदी का जलस्तर बढ़ने से उनके तट टूट गये और कम से कम 17 इलाकों में बाढ़ आ गई।
राजधानी के पूर्वी क्षेत्र के कई इलाकों में दर्जनों निवासियों को यहां एक मीटर ऊंचे पानी से भरे सड़कों से गुजरने पर मजबूर होना पड़ा। इस क्षेत्र में बरसात के दौरान अक्सर बाढ़ आती है। शहर के कुछ हिस्सों की तस्वीर में लोग अपने आस-पास के ऊंचे स्थानों पर शरण लिये हुये दिखाई दे रहे हैं। जकार्ता आपदा न्यूनीकरण एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘हम लोगों से और अधिक बाढ़ आने की आशंका के मद्देनजर सचेत रहने की अपील करते हैं।’’