ऑस्ट्रेलिया से मलेशिया जाने वाली फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलिया से मलेशिया जाने वाली फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

ऑस्ट्रेलिया से मलेशिया जाने वाली फ्लाइट के वापस सिडनी लौटना पड़ा। दरअसल, एक यात्री ने फ्लाइट को कथित

ऑस्ट्रेलिया से मलेशिया जाने वाली फ्लाइट के वापस सिडनी लौटना पड़ा। दरअसल, एक यात्री ने फ्लाइट को कथित तौर पर बन से उड़ाने की धमकी दी थी। मंगलवार को पुलिस ने 45 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, उससे इस मामले में आगे की पूछताछ की जा रही है 
मोहम्मद आरिफ को किया गया गिरफ्तार 
पुलिस ने कैनबरा निवासी मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर लिया और सोमवार को मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान MH122 के सिडनी हवाई अड्डे पर लौटने के लगभग तीन घंटे बाद एयरबस A330 से उसे ले गई। पुलिस का आरोप है कि आरिफ विध्वंसक हो गया और इसी दौरान उसने विमान में विस्फोटक होने का दावा किया था।
केबिन क्रू के सुरक्षा निर्देशों का पालन
आरोपी पर एक विमान को नुकसान पहुंचाने की धमकी के बारे में गलत बयान देने और केबिन क्रू के सुरक्षा निर्देशों का पालन करने में विफल रहने का आरोप लगाया गया। इन आरोपों के तहत आरोपी को लगभग 10 साल की जेल और 15,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (US$7,300) से अधिक का जुर्माना हो सकता है  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।