अमेरिका में Omicron से पहली मौत, महज एक सप्ताह में 3 से 73 फीसदी हुए केस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेरिका में Omicron से पहली मौत, महज एक सप्ताह में 3 से 73 फीसदी हुए केस

सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (सीडीसी) ने बताया कि अमेरिका ने महज एक हफ्ते में ही ओमीक्रॉन के मामलों

कोरोना वायरस का ओमीक्रॉन वैरिएंट विश्व के कई देशों में अपना प्रकोप दिखा रहा है। इस बीच अमेरिका के टेक्सास में ओमीक्रॉन से पहली मौत हुई है। यहां आने वाले नए कोरोना मरीजों में से 73 फीसदी ओमीक्रॉन संक्रमित है। सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (सीडीसी) ने बताया कि अमेरिका ने महज एक हफ्ते में ही ओमीक्रॉन के मामलों में 6 गुना बढ़ोतरी हुई है।
सीडीसी का कहना है कि अमेरिका में कई हिस्सो में ओमीक्रॉन का संक्रमण और भी ज्यादा हो सकता है। न्यूयॉर्क में तो 90 फीसदी नए मामलों के पीछे ओमिक्रॉन वैरिएंट ही एक मात्र कारण है। बीते एक सप्ताह पहले तक अमेरिका में डेल्टा वैरिएंट के ही मामले सबसे ज्यादा थे, लेकिन अब यहां इनकी संख्या सिर्फ 27 प्रतिशत ही रह गई है। 

दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी, 8.72 अरब से ज्यादा लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

टेक्सास में हुई मौत पर न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि अमेरिका में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है जिसकी वजह ओमिक्रॉन संक्रमण को ही माना जा रहा है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मृतक की उम्र 50 से 60 साल के बीच थी और उसने कोरोना टीका भी नहीं लिया था।
सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन हर हफ्ते अपना एक मॉडल अपडेट करता है। सीडीसी ने कहा कि ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी आने का पहले से ही अंदेशा था और यह बाकी दुनिया में देखे जा रहे पैटर्न के अनुकूल ही है। अमेरिका के कुछ हिस्सों में तो लगभग सारे मामले ओमिक्रॉन के ही हैं। सीडीसी के मुताबिक, न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में कोरोना के 92 प्रतिशत मामले ओमिक्रॉन के हैं तो वहीं वॉशिंगटन में 96 फीसदी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।