कोरोना के खिलाफ मिला एक और हथियार, रूस से भारत पहुंची स्पूतनिक वैक्सीन की पहली खेप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना के खिलाफ मिला एक और हथियार, रूस से भारत पहुंची स्पूतनिक वैक्सीन की पहली खेप

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क (सीबीआईसी) बोर्ड के मुताबिक भारत को शनिवार को रूस से स्पूतनिक वी

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क (सीबीआईसी) बोर्ड के मुताबिक भारत को शनिवार को रूस से स्पूतनिक वी वैक्सीन की पहली खेप मिली।सीबीआईसी ने एक ट्वीट में कहा कि हैदराबाद सीमा शुल्क ने रूस से आयातित कोविड-19 वैक्सीन की खेप की निकासी की प्रक्रिया तेजी से निपटायी।
सीबीआईसी ने ट्वीट किया, ‘‘हैदराबाद सीमा शुल्क ने रूस से आयातित स्पूतनिक वी वैक्सीन को शीघ्र निकासी की सुविधा दी।’’इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट में कहा, ‘‘हैदराबाद सीमा शुल्क, समय पर समुचित कार्य। वक्त की मांग है ये।’’सरकार ने पिछले महीने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप को रोकने के लिए आयातित टीकों के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी थी और उनके आयात पर सीमा शुल्क को माफ कर दिया था।सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के टीकाकरण की अनुमति भी दी है।

रूस ने 11 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस की वैक्सीन स्पूतनिक वी को मंजूरी दी थी। इसके बाद सितंबर में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने स्पुतनिक वी के चिकित्सकीय परीक्षण के लिए एक समझौता किया था। डॉ रेड्डीज को रुसी वैक्सीन के नियंत्रित आपातकालिक उपयोग की अनुमति पहले ही मिल चुकी है।
वहीं भारत में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा और भयावह रूप लेता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस से संक्रमित रिकॉर्ड 4 लाख से अधिक नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.91 करोड़ के पार हो गयी है और 3523 लोगों की जान जाने से अभी तक  2,11,853 लोग काल का ग्रास बन चुके है। लेकिन राहत की बात यह रही कि 2.99 लाख से ज्यादा लोगों ने इस महामारी को मात दी है।
इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान देश में करीब 25 लाख लोगों का टीकाकरण होने के साथ ही अब तक 15 करोड़ 49 लाख 89 हजार 635 लोगों काे टीका लगाया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 4,01,993 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 91 लाख 64 हजार 969 हो गया। इस दौरान 2,99,988 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।