फ़िनलैंड के निवर्तमान प्रधानमंत्री मारिन ने फ़िनिश पार्टी के अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफे की घोषणा की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फ़िनलैंड के निवर्तमान प्रधानमंत्री मारिन ने फ़िनिश पार्टी के अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफे की घोषणा की

मारिन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अब फिर से कतार में लगने और अध्यक्ष पद छोड़ने का

मारिन (37) ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अब फिर से कतार में लगने और अध्यक्ष पद छोड़ने का समय आ गया है।’’ हालांकि, उन्होंने कहा कि वह सांसद के रूप में अपना कर्तव्य निभाती रहेंगी। फिनलैंड की निवर्तमान प्रधानमंत्री सना मारिन ने बुधवार को कहा कि वह पार्टी के अगले अधिवेशन में अपनी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगी। गौरतलब है कि फिनलैंड के संसदीय चुनाव में रविवार को बेहद कड़े त्रिकोणीय मुकाबले में मुख्य रूढ़िवादी पार्टी ने जीत का दावा किया है और दक्षिणपंथी धड़ा दूसरे तथा प्रधानमंत्री सना मारिन की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी तीसरे स्थान पर रही जिससे मारिन की फिर से चुने जाने की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
1680691192 2534653546356454
पिछले वर्ष असाधारण रूप से कठिनाई भरे रहे हैं
मारिन ने कहा कि वह भविष्य में ‘‘थोड़ा और शांतिपूर्ण जीवन’’ जीने की उम्मीद करती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले वर्ष असाधारण रूप से कठिनाई भरे रहे हैं। अब जब ऐसे चुनाव परिणाम हैं, तो मुझे लगता है कि मेरे पास अपने जीवन में एक नया पृष्ठ खोलने का अवसर है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।