मारिन (37) ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अब फिर से कतार में लगने और अध्यक्ष पद छोड़ने का समय आ गया है।’’ हालांकि, उन्होंने कहा कि वह सांसद के रूप में अपना कर्तव्य निभाती रहेंगी। फिनलैंड की निवर्तमान प्रधानमंत्री सना मारिन ने बुधवार को कहा कि वह पार्टी के अगले अधिवेशन में अपनी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगी। गौरतलब है कि फिनलैंड के संसदीय चुनाव में रविवार को बेहद कड़े त्रिकोणीय मुकाबले में मुख्य रूढ़िवादी पार्टी ने जीत का दावा किया है और दक्षिणपंथी धड़ा दूसरे तथा प्रधानमंत्री सना मारिन की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी तीसरे स्थान पर रही जिससे मारिन की फिर से चुने जाने की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
पिछले वर्ष असाधारण रूप से कठिनाई भरे रहे हैं
मारिन ने कहा कि वह भविष्य में ‘‘थोड़ा और शांतिपूर्ण जीवन’’ जीने की उम्मीद करती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले वर्ष असाधारण रूप से कठिनाई भरे रहे हैं। अब जब ऐसे चुनाव परिणाम हैं, तो मुझे लगता है कि मेरे पास अपने जीवन में एक नया पृष्ठ खोलने का अवसर है।’’