विदेश मंत्री एस जयशंकर कल बांग्लादेश और 21 को नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विदेश मंत्री एस जयशंकर कल बांग्लादेश और 21 को नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। जिसके ठीक

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। जिसके ठीक बाद जयशंकर 21 अगस्त को नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो जाएंगे। भारत – बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों में अधिक मजबूती लाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। 
1566152286 jaisankar nepal
सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्री जयशंकर का बातचीत का एजेंडा मुख्य रुप से अवैध आव्रजन, रोहिंग्या समस्या इसके अलावा काफी समय से लंबित तीस्ता जल विवाद और 54 नदियों के जल बंटवारे के मुद्दे पर केंद्रित रहने का अनुमान है। 
बता दें कि, जयशंकर की बंगलादेश के विदेश मंत्री ए के मेनन से हाल ही में नई दिल्ली में मुलाकात हुई थी। इससे पहले ताजाकिस्तान में एशिया विश्वास बहाली के उपायों के पांचवे सम्मेलन के इतर भी दोनों मंत्रियों की भेंट हुई थी। 
दोनों विदेश मंत्री कल द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे और इसके बाद विदेश मंत्री जयशंकर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करेंगे। उसके बाद 21 अगस्त को नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।