दुबई में भव्य हिन्दू मंदिर की स्थापना, 16 हिंदू देवी-देवता और श्री गुरु ग्रंथ साहिब है मौजूद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुबई में भव्य हिन्दू मंदिर की स्थापना, 16 हिंदू देवी-देवता और श्री गुरु ग्रंथ साहिब है मौजूद

दुबई ने दिवाली से पहले हिन्दू और सिख समुदाय को बड़ी सौगात दी है। दशहरे से पहले दुबई

दुबई ने दिवाली से पहले हिन्दू और सिख समुदाय को बड़ी सौगात दी है। दशहरे से पहले दुबई में हिन्दू मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। तीन साल में बनकर तैयार हुए इस भव्य मंदिर की खासियत है कि यहां 16 हिंदू देवी-देवता के अलावा श्री गुरु ग्रंथ साहिब भी मौजूद है।
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने कहा कि दुबई के बहु-धार्मिक परिसर में एक और हिंदू मंदिर खुल रहा है। इसमें 16 हिंदू देवता और श्री गुरु ग्रंथ साहिब भी है। UAE के मिनिस्टर ऑफ टॉलरेंस शेख नाहयान मुबारक अल नाहयान इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे।
1664876249 mandir
बहु-धार्मिक परिसर में बना है मंदिर 
दुबई के जबेल अली में 80 हज़ार स्क्वायर फुट पर बने इस मंदिर का उद्घाटन आज शाम को किया जाएगा। इस भव्य मंदिर में 16 देवी देवताओं की प्रतिमाएं रखी गई ताकि जितने भी हिंदू हैं वह एक ही मंदिर में जाकर प्रार्थना कर सकते हैं चाहे वह उत्तर भारत के हो या दक्षिण भारत के, यह मंदिर दुबई के वरशिप विलेज में बनाया गया है, जिसमें कई चर्च और गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा मौजूद हैं।
1664876520 mandir 1
आपको बता दें कि इस मंदिर की नींव फरवरी 2020 में रखी गई थी। सालों से विदेश में अपने देवी-देवताओं की पूजा करने के स्थान की चाहत रखने वाले भारतीय का ख्वाब आज पूरा हो जाएगा। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें सभी धर्म को मानने वाले और अन्य विजिटर्स आ सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।