आगामी लोकसभा चुनाव के बाद भारत के साथ वार्ता करना चाहते हैं इमरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आगामी लोकसभा चुनाव के बाद भारत के साथ वार्ता करना चाहते हैं इमरान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के साथ संबंधों को सुधारने की इच्छा जाहिर करते हुए मंगलवार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के साथ संबंधों को सुधारने की इच्छा जाहिर करते हुए मंगलवार को कहा कि वह भारत में आगामी लोकसभा चुनाव के बाद उसके साथ दोस्ती का हाथ बढ़ने का प्रयास करेंगे।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार , इमरान खान ने यहां ‘दावोस इन द डेजर्ट ’ सम्मेलन  में कहा कि इससे पूर्व उनके द्वारा वार्ता को लेकर की गयी पेशकश को भारत सरकार ने‘वोट हासिल करने के लिए पाकिस्तान विरोधी टिप्पणी’करके खारिज कर दिया।

सऊदी अरब विदेशी मुद्रा संकट से जूझ रहे PAK को देगा 3 अरब डालर

 इमरान खान  ने गत सितंबर में भारत के साथ वार्ता शुरू करने को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के इतर बैठक का प्रस्ताव रखा था।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में गत 21 सितंबर को दो विशेष पुलिस अधिकारियों और एक कांस्टेबल के अपहरण और हत्या की घटना के बाद भारत की ओर से बैठक को निरस्त कर दिया गया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों की हत्या,‘‘श्री खान के असली चेहरे और पाकिस्तान के गलत मंसूबे को दर्शाता है।‘’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।