एलन मस्क ने ट्विटर पर किया नया पोल, पूछा खुफिया जानकारी लीक करने वाले असांजे-स्नोडेन को मिलनी चाहिए माफी? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एलन मस्क ने ट्विटर पर किया नया पोल, पूछा खुफिया जानकारी लीक करने वाले असांजे-स्नोडेन को मिलनी चाहिए माफी?

अमेरिकी सेना व खुफिया विभाग की जानकारियों को लीक करने वाले दो व्हिसलब्लोअर को लेकर एक पोल आयोजित

जब से एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली है, तभी से वह और भी ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं, और आज एक बार फिर से मस्क ने अमेरिकी सेना व खुफिया विभाग की जानकारियों को लीक करने वाले दो व्हिसलब्लोअर को लेकर एक पोल आयोजित किया। जहां मस्क ने पूछा है कि क्या व्हिसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन और विकीलीक्स के सह-संस्थापक जूलियन असांजे को अमेरिकी सरकार द्वारा माफ किया जाना चाहिए?
आपको बता दें कि ये दोनों वहीं व्हिसलब्लोअर हैं, जिन्होंने अमेरिकी सेवा व खुफिया विभाग द्वारा कथित तौर पर किए जा रहे गलत कामों का खुलासा किया था। इसके बाद दोनों को अमेरिका से निर्वासित होना पड़ा था। और इस बीच मस्क ने एक पोल के माध्यम से इसे उभारा है। 
महज तीन घंटे में मिले एक करोड़ से ज्यादा वोट 
बता दें कि एलन मस्क ने आज सुबह इस पोल को आयोजित किया। खबर लिखे जाने तक तीन घंटे के अंदर एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसपर वोट दिए। इसमें 79 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि दोनों व्हिसलब्लोअर को माफ कर देना चाहिए, तो वहीं 21 प्रतिशत लोग इसके पक्ष में नहीं थे। मस्क ने इस पोल को आयोजित करते वक्त लिखा, मैं कोई राय व्यक्त नहीं कर रहा हूं, लेकिन इस चुनाव को कराने का वादा किया था। क्या असांजे और स्नोडेन को माफ कर देना चाहिए?
स्नोडेन को मिल चुकी है रूसी नागरिकता 
अमेरिकी सेना खुफिया विभाग की जानकारियों को लीक करने के बाद एडवर्ड स्नोडेन ने अमेरिका छोड़ दिया था। अभियोजन से बचने के लिए वह रूस में रह रहे हैं। यहां तक कि रूसी राष्ट्रपति ने उन्हें वहां की नागरिकता भी प्रदान कर दी है। इसके अलावा  विकीलीक्स के सह-संस्थापक जूलियन असांजे इन दिनों लंदन में हैं और अपने प्रत्यर्पण को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। अमेरिकी अभियोजकों का कहना है कि असांजे ने गोपनीय राजनयिक केबल और सैन्य फाइल चुराने में अमेरिकी सेना के खुफिया विश्लेषक चेल्सी मैनिंग की मदद की, जिन्हें बाद में विकीलीक्स ने प्रकाशित किया, जिससे लोगों का जीवन जोखिम में पड़ गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।