विश्व में कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी है जिसके चलते चीन में कोविड की वजह से बुरा हाल हो चुका हैं। चीन की राजधानी बिजिंग समेच शंघाई में लॉकडाउन लगाया जा चुका हैं। जिसकी वजह से दुसरे देशों में इसका असर देखने को मिल सकता हैं। दरअसल, दुनिया में जूते-चप्पल, गैजेट्स, ऑटो सेक्टर की आपूर्ति में असर दिखने को मिला हैं।
महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था का हुआ भारी नुकसान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट देखी गई हैं। दरअसल, अमेरिका से आस्ट्रेलिया तक के सभी देशों में एक्स-रे में प्रयोग किये जाने वाले रसायनों में भारी किल्लत देखी गई हैं। यहां तक की प्रोफेश्नल बाथरू और रसोई में प्रयोग किए जाने वाने कई सामग्री में भी कमी देखी जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक यह पता चला है कि इस महामारी की वजह से बिजनेस चैन भी पूरी तरह से टूट चुकी हैं।
अन्य देशों में भी हुआ बुरा हाल
जानकारी के मुताबिक लक्जरी स्टीरियो और टीवी सेट बनाने वाली कंपनियों ने कहा है कि लॉकडाउन न सिर्फ स्थानीय बिक्री को नुकसान पहुंचा रहा है बल्कि चीन के बाहर के बाजारों में भी फैल रहा है क्योंकि गोदामों तक सीमित पहुंच के कारण लॉजिस्टिक की समस्या बढ़ती जा रही है। वोक्सवैगन एजी से लेकर टोयोटा मोटर कॉर्प तक कई कार निर्माताओं ने फिर से उत्पादन शुरू कर दिया है हालांकि उन्हें कई दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है।
कोविड की वजह से एशियाई गेम्स हुआ स्थगित
हांग्जो एशियाई पैरा गेम्स 2022 की आयोजन समिति (एचएपीजीओसी) और एशियाई पैरालंपिक समिति (एपीसी) ने मंगलवार को एशियाई पैरा गेम्स 2022 को स्थगित करने की घोषणा की, जो इस साल 9 से 15 अक्टूबर तक होने वाला था।
गेम्स पर कोविड-19 महामारी के निरंतर प्रभाव के कारण हांग्जो एशियाई गेम्स 2022 को स्थगित करने के लिए ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) और एचएजीओसी खेल आयोजन समिति द्वारा लिए गए निर्णय के बाद यह घोषणा की गई।एशियाई पैरालंपिक समिति के एक बयान में कहा गया, एपीसी, चीनी पैरालंपिक समिति और एचएपीजीओसी की एक टीम अब 2023 में होने वाले खेलों के पुनर्निर्धारण पर काम करेगा। इस पर एक और घोषणा निकट भविष्य में करने की उम्मीद है।
गेम्स के प्रतीक, स्लोगन और वर्ष में कोई बदलाव नहीं होगा।
एपीसी अध्यक्ष माजिद राशीद ने कहा, गेम्स की तैयारी बहुत अच्छी चल रही थी और एचएपीजीओसी एक शानदार मंच देने के लिए तैयार था। जो एथलीट गेम्स में भाग लेने की योजना बना रहे थे। अब हम आयोजन समिति के साथ मिलकर एक नई तारीख तय करेंगे, जो पैरा स्पोर्ट कैलेंडर के लिए काम करेगी।